फिर बढ़ सकता है सिंधिया समर्थकों का कद, संगठन और निगम मंडल में मिल सकती है जिम्मेदारी
इमरती देवी और गिर्राज दंडौतिया सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं।

भोपाल. विधानसभा उपचुनाव में हारे तीनों मंत्रियों का इस्तीफा हो गया है। मंत्री इमरती देवी ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले गिर्राज दंडोतिया और ऐंदल सिंह कंषाना इस्तीफा दे चुके हैं। अब तीनों पूर्व मंत्रियों को निगम मंडल में पुनर्वास को लेकर भाजपा में सत्ता व संगठन ने सहमति दे दी है। कंषाना ने चुनाव परिणाम के दूसरे ही दिन इस्तीफा दे दिया था।
ज्योतिरादित्य के करीबी
उपचुनाव में तीन मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा था। इमरती देवी और गिर्राज दंडौतिया सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं। सूत्रों का कहना है कि सिंधिया का अप्रत्यक्ष दबाव इनके पुनर्वास पर है। इसके अलावा कांग्रेस सरकार गिराने में तीनों की अहम भूमिका भी थी।
फिर शपथ ले सकते हैं गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट
वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत के शपथ पर सहमति बन गई है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि अभी शिवराज कैबिनेट का विस्तार नहीं होगा। बता दें कि उपचुनाव से पहले दोनों नेताओं को संवैधानिक बाध्यता के कारण अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था । अब उपचुनाव में दोनों नेताओं की जीत हुई है।
वजह यह भी
सिंधिया समर्थक कुछ नेता चुनाव भले ही हार गए, लेकिन उनको भाजपा सरकार में सत्ता का सुख जरूर मिलने की संभावना है। इसके पीछे कारण यह है कि इन्ही नेताओं के कारण प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिराई जा सकी थी। सूत्रों का कहना है कि सिंधिया समर्थक कुछ नेताओं को निमग मंडल को कुछ को संगठन में भी जिम्मेदारी दी जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि मुन्नालाल गोयल एवं इमरती देवी ने अपनी बात संगठन एवं सिंधिया के समक्ष रखी। अपने समर्थकों को सत्ता में भागीदारी दिलाने के लिए सिंधिया भी जोर लगा सकते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज