भोपालPublished: Dec 25, 2022 11:54:05 am
Ashtha Awasthi
-पर्यटकों का दबाव: एक दर्जन ट्रेनों में लगाए एक्स्ट्रा कोच, कोहरे की वजह से विमानों के संचालन में आ रही है दिक्कत
-न्यू ईयर मनाने पर्यटकों की भीड़ उमड़ी, ट्रेन व फ्लाइट में टिकटों की मारामारी
भोपाल। नए साल का जश्न मनाने पर्यटकों का दबाव ट्रेन और विमानों पर बढ़ता जा रहा है। रेलवे में वेटिंग की सूची लंबी होने से दिल्ली केरल अमृतसर, बेंगलुरु, राजस्थान जाने वाली ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी प्रकार दिल्ली-मुंबई होकर कनेक्टिंग फ्लाइट लेने वाले हवाई यात्रियों द्वारा एयरपोर्ट से एयर इंडिया और इंडिगो की इन उड़ानों में बंपर टिकट बुकिंग की जा रही है। हालांकि कोहरे की वजह से ट्रेनों एवं उड़ानों का संचालन प्रभावित हो रहा है। बीती रात 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से भोपाल आने वाली इंडिगो की एक उड़ान को निरस्त किया गया। यात्री रात भर दिल्ली एयरपोर्ट पर इस उड़ान के उडऩे का इंतजार करते रहे लेकिन सुबह 5:30 बजे इंडिगो कंपनी ने एंड टाइम पर फ्लाइट निरस्त होने की सूचना जारी की।