scriptSecond day of strike - 25 operations postponed | हड़ताल का दूसरा दिन - टल चुके 25 ऑपरेशन, नहीं मिली दवाएं, सीने में दर्द के साथ डेढ़ घंटे कॉरिडोर में बैठा मरीज | Patrika News

हड़ताल का दूसरा दिन - टल चुके 25 ऑपरेशन, नहीं मिली दवाएं, सीने में दर्द के साथ डेढ़ घंटे कॉरिडोर में बैठा मरीज

locationभोपालPublished: Jul 11, 2023 10:08:14 pm

Submitted by:

Shashank Awasthi

र्सों के साथ फार्मासिस्ट, रोगी कल्याण समिति के कर्मचारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर

photo_2023-07-11_22-01-18.jpg
भोपाल. शहर में स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में दो दिन में 25 से अधिक ऑपरेशन टल चुके हैं। जिसमें पहले दिन लगभग 12 और दूसरे दिन 15 ऑपरेशन शामिल है। साथ ही अब मरीजों को दवाएं मिलना भी मुश्किल हो गया है। इसकी वजह नर्सों के साथ फार्मासिस्ट समेत अन्य कर्मचारियों का हड़ताल में शामिल होना है। इनकी कुल संख्या दो हजार से अधिक है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.