सेकंड इनकम: बचपन की दो दोस्तों ने मात्र चार हजार रूपए से शुरू किया चॉकलेट का कारोबार, अब पूरे भोपाल से आ रही मांग
भोपालPublished: Jan 05, 2022 02:18:44 pm
सक्सेस मंत्र- मेहनत करें तो कोई भी सपना पूरा हो सकता है, चाहे कैसी भी परिस्थिति हो
भोपाल.
मैं सृष्टि श्रीवास्तव भोपाल में रहती हूं। मैंने एमबीए किया है। उसके बाद नौकरी भी की। लेकिन शुरू से मन में था कि कुछ अपना काम करना है। कोरोना संक्रमण के दौरान सभी गतिविधियां इससे प्रभावित रही हमारे ऊपर भी आर्थिक प्रभाव आया। मेरे परिवार में कोई भी बिजनेस ने नहीं जुड़ा है। इसलिए मुझे वहां से कोई सहयोग नहीं मिला। मैंने अपनी दोस्त साक्षी सोनी के साथ मिलकर जून 2021 में चॉकलेट का बिजनेस शुरू किया। हम दोनों की शिक्षा एक साथ ही हुई है और हम साथ काम कर रहे हैं। अलग हटकर फ्लेवर्स की चॉकलेट बनाई। दीपावली और क्रिसमस पर यह सभी को बहुत पसंद आई और हमारा काम चल निकला। अब हम दोनों का एक ही सपना है कि ट्रफल ट्रीट के साथ आगे बढते जाएं और भावी पीढियों को इंस्पायर कर सकें कि मेहनत करें, कोई भी सपना पूरा हो सकता है, चाहे कैसी भी परिस्थिति हो।