आपको बता दें कि, इस बार मतदान को लेकर मतदाता पर्ची वितरण पर ज्यादा फोकस होगा। पहले चरण में बड़ी संख्या में लोग वोट देने से वंचित रह गए थे। राजनीतिक दलों ने पर्ची वितरण में हुई समस्या को लेकर शिकायत की थी। सुरक्षा के लिए भी खास इंतजाम किए गए है। सभी जगह पुलिस कंट्रोल रूम भी स्थापित किये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- चुनावी ड्यूटी से निपटकर घर लौट रहे तहसीलदार समेत 4 मतदान कर्मियों की मौत, VIDEO
सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ईवीएम से होगा मतदान
नगर परिषद बैरसिया के 18 वार्ड में मतदान के लिए आज मतदान दल रवाना होंगे। भोपाल के लालपरेड मैदान से मतदान अधिकारियों को लेकर बस रवाना होंगी। बैरसिया के 18 वार्ड के चुनावों के लिए 35 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से एक आदर्श मतदान केंद्र भी बनाया गया है। इनमें कुल 25,527 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। बुधवार की सुबह सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ईवीएम के जरिए मतदान होगा। सभी मतदाताओं को पर्ची वितरण किया गया है। पर्ची ना मिलने पर निर्वाचन कार्यालय, BLO और SDM कार्यालय से मतदाता पर्ची प्राप्त कर सकते हैं।
यहां मतदाताओं को रिझाने के लिए बांटी जा रही साड़ियां, देखें वीडियो