भोपालPublished: Nov 22, 2022 08:21:47 am
deepak deewan
माध्यमिक शिक्षक भर्ती शुरू, डीपीआई ने कहा- सूची में नाम होने मात्र से ही नौकरी पक्की नहीं:
भोपाल. मध्यप्रदेश में सरकारी विभागों में भर्ती का काम चल रहा है. राज्य की भाजपा सरकार करीब 1 लाख पदों पर नियुक्तियों की बात कह रही है. राज्य के सीएम शिवराजसिंह चौहान भी लगातार इस बात की घोषणा कर रहे हैं कि प्रदेश में 1 लाख पदों पर युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी. इसी क्रम में राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भी नियुक्तियां की जा रहीं हैं. माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया चल भी रही है. इसी बीच सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्तियों के संबंध में डीपीआई का अहम स्पष्टीकरण सामने आया है जिससे उम्मीदवारों में निराशा पैदा हो सकती है.