scriptSee in video deer started dancing after listening to bhajan keertan | भजन सुनकर उछल-उछल कर नाचने लगा हिरण, देखें वीडियो | Patrika News

भजन सुनकर उछल-उछल कर नाचने लगा हिरण, देखें वीडियो

locationभोपालPublished: May 26, 2023 08:30:24 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

video देखकर आप भी कहेंगे जानवर भी लेते हैं भजन का आनंद..

deer_dance.jpg

भोपाल. क्या भगवान के भजन जानवरों को भी पसंद होते है ? ये सवाल इसलिए क्योंकि मध्यप्रदेश में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भगवान के भजन पर एक हिरण उछल-उछलकर जमकर झूमते हुए नाचता नजर आ रहा है। ये वीडियो कहां का है इसे लेकर अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है कोई इसे मध्यप्रदेश का बता रहा है तो कोई छत्तीसगढ़ का। भले ही वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन वो सोशल मीडिया पर वायरल जरुर हो गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.