scriptराजधानी में स्टंट करते हुए सेल्फी ले रहे बाइक चालक ने छीन ली छात्र की जिंदगी | Selfie of stunt is dangerous | Patrika News

राजधानी में स्टंट करते हुए सेल्फी ले रहे बाइक चालक ने छीन ली छात्र की जिंदगी

locationभोपालPublished: Sep 23, 2018 01:47:20 am

Submitted by:

Pushpam Kumar

सड़क पर जानलेवा शौक बना सिरदर्द: हादसे में एक अन्य छात्र की हालत गंभीर

Accident

Accident

भोपाल. बाइक पर स्टंट की बढ़ती घटनाएं राजधानी के लिए सिरदर्द बन गई हंै। शनिवार को बाइक पर स्टंट करते हुए सेल्फी लेने की जिद ने एक युवक की जिंदगी छीन ली। बीएचएमएस का यह छात्र अपने दोस्त के साथ एक अन्य बाइक पर जा रहा था। सामने से स्टंट करते हुए आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बीएचएमएस छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। बिलखिरिया पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। गुजरात का रहने वाला 20 वर्षीय कुलदीप पिता गोकुलदास कुमावत जाटखेड़ी में दोस्त मीत के साथ रहता था। कुलदीप बीएचएमएस सेकंड इयर का छात्र था। दोनेां दोस्त लंबे समय से साथ पढ़ाई कर रहे थे। शुक्रवार को दोनों बाइक से सांची घूमने गए थे। लौटते वक्त बाइक कुलदीप चला रहा था, मीत पीछे बैठा था। शाम करीब पांच बजे ट्रांसपोर्ट नगर के पास स्टंट कर रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इसमें कुलदीप की मौत हो गई। मीत का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। शनिवार को बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं मर्चुरी पहुंच गए। कुलदीप का बड़ा भाई उसका शव लेकर सूरत, गुजरात रवाना हो गए।


डॉक्टर पिता-भाई का सपना रह गया अधूरा
कुलदीप के पिता गोकुलदास सूरत में आयुर्वेद डॉक्टर हैं। बड़ा भाई भी आयुर्वेद की प्रैक्टिस कर रहा है। बताया गया कि कुलदीप ने मीत के साथ सूरत में पढ़ाई की थी। फिर वे भोपाल के एक कॉलेज में बीएएचएमएस में प्रवेश लिया था। कुलदीप के पिता उसे डॉक्टर बनाना चाहते थे।

पगड़ी पहना युवक चला रहा था बाइक
प्रत्यक्षदर्शी लक्ष्मण ने पुलिस को बताया कि टक्कर मारने वाला बाइक सवार पगड़ी पहने हुए था। उसके पीछे एक और व्यक्ति था। दोनों चलती बाइक पर सेल्फी लेते हुए तेज रफ्तार में स्टंट कर रहे थे। टक्कर मारने के बाद वे फरार हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो