scriptSemester system will be implemented in MP schools under NCF | एमपी के स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक नए सिस्टम से होगी पढ़ाई | Patrika News

एमपी के स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक नए सिस्टम से होगी पढ़ाई

locationभोपालPublished: Aug 26, 2023 10:09:02 am

Submitted by:

deepak deewan

एमपी में स्कूली शिक्षा का नया नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क लागू होगा। इसके अंतर्गत प्रदेश में अगले सत्र से 9वीं से 12वीं तक सेमेस्टर प्रणाली से परीक्षाएं होंगी। इससे विद्यार्थियों को साल में दो बार परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

mped.png
स्कूली शिक्षा का नया नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क लागू होगा
एमपी में स्कूली शिक्षा का नया नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क लागू होगा। इसके अंतर्गत प्रदेश में अगले सत्र से 9वीं से 12वीं तक सेमेस्टर प्रणाली से परीक्षाएं होंगी। इससे विद्यार्थियों को साल में दो बार परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इससे यदि छात्र पहली बार में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है, तो उसे दूसरा मौका मिल सकेगा। इसमें पूरक परीक्षा की व्यवस्था भी खत्म हो सकती है। रटने वाली शिक्षा की बजाय प्रेक्टिकल तरीके से पढ़ाई होगी। बस्तों का भी बोझ कम होने के साथ परीक्षा का तनाव भी कम होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.