scriptRSS के पहले प्रवक्ता ‘वैद्य’ का निधन, उमा भारती से था ऐसा नाता | Senior RSS volunteer MG Vaidya dies in Nagpur | Patrika News

RSS के पहले प्रवक्ता ‘वैद्य’ का निधन, उमा भारती से था ऐसा नाता

locationभोपालPublished: Dec 19, 2020 08:02:05 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक एमजी वैध का 97 साल की आयु में निधन, उमा भारती ने ट्वीट कर जताया दुख…

mg_vaidh.jpg
भोपाल. आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक एमजी वैद्य का शनिवार को नागपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया। वैद्य 97 साल के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। वैद्य ने नागपुर के स्पंदन अस्पताल में आखिरी सांस ली उनका अंतिम संस्कार 20 दिसंबर को अंबाझरी घाट पर किया जाएगा। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम उमा भारती ने वैद्य के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है।
हर सरसंघचालक के साथ काम करने का था अनुभव
एमजी वैद्य का पूरा नाम माधव गोपाल वैद्य था वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पहले प्रवक्ता थे। वैद्य उन स्वयंसेवकों में एक थे जो अब तक के सभी सरसंघचालक के साथ काम करने का अनुभव रखते थे। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का एमजी वैद्य से खास रिश्ता था उमा एमजी वैद्य को पिता तुल्य मानती थीं।
capture.jpg
उमा भारती ने एमजी वैद्य के निधन पर एक के बाद एक चार ट्वीट कर दुख जताया।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1340270887988154369?ref_src=twsrc%5Etfw
सीएम शिवराज ने भी एमजी वैद्य के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया ।

देखें वीडियो- कौन बनेगा नेता प्रतिपक्ष ?
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y6mg6
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो