भोपाल

कमलनाथ सरकार को राज्यपाल ने दिया ‘झटका’, कांग्रेस बोली- यह गलत परंपरा होगी

अप्रत्यक्ष तरीके से महापौर के चुनाव वाले अध्यादेश को राज्यपाल ने अभी नहीं दी है मंजूरी

भोपालOct 06, 2019 / 05:26 pm

Muneshwar Kumar

भोपाल/ राज्य में अप्रत्यक्ष तरीके से महापौर के चुनाव मामले में कमलनाथ सरकार को झटका लगा है। इस संबंधित जो अध्यादेश गवर्नर लालजी टंडन के पास भेजे गए थे, लेकिन उन्होंने अभी तक मंजूरी नहीं दी है। जबकि नगर निकाय चुनाव से ही संबंधित एक विधेयक को उन्होंने मंजूरी दे दी है। उसके बाद कांग्रेस ने इस पर नाराजगी जताई। राज्यपाल के द्वारा अध्यादेश रोके जाने के फैसले पर कांग्रेस ने कहा है कि यह गलत परंपरा होगी।

दरअसल, मध्यप्रदेश में अभी तक महापौर के चुनाव प्रत्यक्ष तरीके से होते आए हैं। पिछले दिनों कमलनाथ की सरकार ने फैसला लिया कि अब मध्यप्रदेश में अप्रत्यक्ष तरीके से महापौर के चुनाव होंगे। यानी प्रदेश में अब पार्षद मेयर का चुनाव करेंगे। इस संशोधन के लिए सरकार अध्यादेश लाई थी। जिसे मंजूरी के लिए राज्यपाल लालजी टंडन के पास भेजा गया था। लेकिन अभी तक उन्होंने इसे मंजूरी नहीं दी है।
मंत्री ने की मुलाकात
वहीं, राज्यपाल लालजी टंडन के द्वारा इस अध्यादेश को रोके जाने के बाद नगर विकास मंत्री जयवर्धन सिंह और सचिव ने उनसे मुलाकात की। साथ ही गवर्नर के पास सरकार का रूख स्पष्ट करने की कोशिश की। ऐसे में अगर राज्यपाल आगे भी इस अध्यादेश को मंजूरी नहीं देते हैं तो निकाय चुनाव होने में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिसंबर में नगर निकायों के कार्यकाल खत्म हो रहे हैं।
यह गलत परंपरा होगी
राज्यपाल के द्वारा अभी तक महापौर बिल को मंजूरी नहीं दिए जाने पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि सम्मानीय राज्यपाल आप एक कुशल प्रशासक थे। संविधान में राज्यपाल कैबिनेट की अनुशंसा के तहत कार्य करते हैं। इसे राज्य धर्म कहते हैं। विपक्ष की बात सुनें, मगर महापौर चुनाव बिल नहीं रोके। यह गलत परंपरा होगी। जरा सोचिए।
https://twitter.com/hashtag/Congress?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

प्रत्यक्ष तरीके से चुनाव चाहती है बीजेपी
सरकार के इस अध्यादेश का बीजेपी शुरू से ही विरोध कर रही है। ऑल इंडिया मेयर काउंसिल ने भी राज्यपाल से मिल इस अध्यादेश पर आपत्ति जताई थी। बीजेपी का कहना है कि मेयर के चुनाव सीधे ही होने चाहिए। ऐसे में संकेत यह भी मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में इस संशोधन को लेकर बीजेपी कोर्ट भी जा सकती है। बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने कहा है कि संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति पर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए ऐसे आरोप लगाना ग़लत है। राज्यपाल ने अपने अधिकार का उपयोग किया है। कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव में अपनी हार के डर से हठधर्मिता कर रही है। कांग्रेस अपने फ़ायदे के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रही है।

Home / Bhopal / कमलनाथ सरकार को राज्यपाल ने दिया ‘झटका’, कांग्रेस बोली- यह गलत परंपरा होगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.