Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में कड़ाके की ठंड ने बदला स्कूलों का समय, जारी किया आदेश

School Time कड़ाके की ठंड में भी उन्हें सुबह सुबह स्कूल जाना पड़ रहा है जिससे कई बच्चे बीमार भी हो रहे हैं। हालांकि अब स्कूली बच्चोें को इससे राहत दी जा रही है।

2 min read
Google source verification
School Time

School Time

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के आधा दर्जन शहरों में पारा 5 डिग्री सेल्सियश से नीचे जा पहुंचा है। कई जिलों में शीत लहर का अलर्ट है। मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों में लगातार तीन दिनों तक कोल्ड वेब का अनुमान जताया है। जबर्दस्त ठंड के कारण स्कूली बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं। कड़ाके की ठंड में भी उन्हें सुबह सुबह स्कूल जाना पड़ रहा है जिससे कई बच्चे बीमार भी हो रहे हैं। हालांकि अब स्कूली बच्चोें को इससे राहत दी जा रही है।

राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब भोपाल जिले के सभी स्कूल सुबह 9:00 बजे के बाद ही खुलेंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: कई टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह बड़ा जिला! पुनर्गठन के लिए बने परिसीमन आयोग की कवायद शुरु

भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के अनुसार जिलेभर के स्कूल सुबह 9 बजे के पहले नहीं खोले जा सकेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से गुरुवार से जिलेभर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा।

यह भी पढ़ें: सिंधिया विवाद पर बीजेपी में खलबली, हाईकमान ने लगाई कड़ी फटकार

ठंड के कारण भोपाल जिले में स्कूलों का समय एक घंटा तक बढ़ाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार ने जिले भर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए ये 11 दिसंबर को आदेश जारी किए। सभी सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य स्कूलों पर यह आदेश लागू रहेगा।

हरदा जिले में शुक्रवार 13 दिसंबर से सभी स्कूल सुबह 9:00 से लगेंगे। शीतलहर के चलते जिला शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह रघुवंशी ने गुरुवार शाम को यह आदेश जारी किया जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

खरगोन में ठंड को देखते हुए शासकीय शालाओं के संचालन का समय बदला गया है। जारी आदेश के अनुसार नर्सरी कक्षा से 8वीं तक कक्षाएं सुबह 9 बजे के पहले नहीं लगेगी।