scriptshivraj cabinet big decision uma bharti happy on liquor policy | नई शराबनीति पर उमा भारती खुश हैं, बोली- अब 'शराब छोड़ो दूध पियो' अभियान सशक्त बनाएंगे | Patrika News

नई शराबनीति पर उमा भारती खुश हैं, बोली- अब 'शराब छोड़ो दूध पियो' अभियान सशक्त बनाएंगे

locationभोपालPublished: Feb 20, 2023 11:11:17 am

Submitted by:

Manish Gite

उमा भारती ने सवा साल से चला रखा था शराब दुकानों के खिलाफ अभियान...। कई बार सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी हुआ अनबोला...। अपनी ही सरकार को घेरा था...।

uma-shiv.gif
,,

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से नई शराब नीति का मुद्दा छाया हुआ था। पूर्व सीएम उमा भारती (uma bharti) नई नीति को लेकर अपनी ही सरकार को घेर रही थी। लेकिन, अचानक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने छुट्टी के दिन कैबिनेट बैठक बुलाई और नई शराब नीति पर मुहर लगा दी। इस नीति में उमा भारती अपने हिसाब से वो सारे प्रावधान जुड़वाने में सफल हो गई है, जो पिछले कुछ दिनों से मांग कर रही थी। उमा भारती ने सोमवार को सुबह एक बार फिर ट्वीट करके मध्यप्रदेश के सीएम के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.