दरअसल 28 अप्रैल को दिल्ली में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कोर ग्रुप के सभी सदस्य शामिल होंगे। वर्तमान में शिवराज मंत्रिमंडल में चार पद खाली है, इन पदों को चुनाव के लाभ हानि को देखते हुए भरा जा सकता है।
सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, अब घोषणा-पत्र पर कर रही फोकस
अंदर खाने की खबर है कि मंत्रियों का परफॉर्मेंस को लेकर भी बात हो रही है और अभी जिन मंत्रियों की परफोर्मेंस ठीक नहीं है उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर भी किया जाएगा। इस बैठक में प्रदेश सरकार और बीजेपी संगठन के बीच बेहतर तालमेल और समन्वय को लेकर भी चर्चा होगी। आधिकारिक तौर बीजेपी नेताओं बैठक में केवल मिशन 2023 की रणनीति और तैयारी को लेकर चर्चा होने की बात कह रहे हैं।
सियासी हलकों में चल रही खबरों के मुताबिक चार नए मंत्रियों में एक मंत्री चंबल से एक मंत्री निमाड़ से और एक मंत्री महाकौशल क्षेत्र से लिए जाने पर विचार किया जा रहा है। नए मंत्रियों में सीएम शिवराज के करीबी नेताओं को भी जगह मिल सकती है। प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार की कवायद पहले भी चलती रही है। लेकिन सिधिया खेमे के आने के बाद बीजेपी का पूरी गणित गड़बड़ा गया है। नए लोगों के बीजेपी में मंत्री बनने से मंत्री बनने की दौड़ में शामिल रहे नेता रेस से बाहर हो गए थे।
बताया तो यहां तक जा रहा है कि मंत्री बनाए जाने वाले नोताओं की सूची अमित शाह के मध्य प्रदेश के दौरे के समय ही पहुंच गई है। दिल्ली हाई कमान से मुहर लगते ही प्रदेश के नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो जाएगा। बताया जा रहा है प्रदेश के नए मंत्री 2 मई राजभवन में शपथ ले सकते हैं।