एक्शन मेे शिवराज, एक दर्जन पर गाज
-------------------
समाधान आनलाइन : किसी की वेतनवृद्धि रोकी, तो कोई सस्पेंड
------------------
भोपाल
Published: March 07, 2022 10:56:56 pm
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अफसरशाही की देरी पर एक्शन में दिखे। शिवराज ने सोमवार को मंत्रालय में समाधान आनलाइन की समीक्षा में अफसरों को साफ कहा कि काम में लापरवाही नहीं चलेगी। काम में लापरवाही पर नाराज होकर शिवराज ने 13 अफसरों पर कार्रवाई की है। इसमें कुछ को सस्पेंड कर दिया गया, तो कुछ की वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं। शिवराज ने कहा कि शिकायतें फोर्स क्लोज न की जाए। सीएम ने कुछ प्रकरणों में विभागीय प्रमुख सचिवों को निराकरण के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही स्वरोजगार की योजनाओं में बैंकों की भूमिका पर नाराजगी जताई। बैंकों के साथ अफसरों को बैठक करके कर्ज संबंधित प्रकरणों को हल कराने के लिए कहा।
-------------------
यूं गिरी गाज-
- हरदा में शिकायतकर्ता अर्जुन सूरमा के प्रकरण में तत्कालीन सब इंजीनियर ज्योति महोबिया और कार्यपालन यंत्री एसके पवार को सस्पेंड और संबंधित ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड करने के भी निर्देश दिए।
- उज्जैन के बंसीलाल के प्रकरण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा फोर्स क्लोज करने पर संबंधित संयुक्त संचालक की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।
- रीवा के अजय मिश्रा के प्रकरण में फोर्स क्लोज पर पीएचई विभाग के प्रमुख अभियंता पीएचई को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
- नगरीय विकास के शिवपुरी के जनपद के शाखा प्रभारी हरीबाबू श्रीवास्तव को संबल योजना में लापरवाही करने में निलंबित किया गया
- स्वास्थ्य विभाग में उज्जैन में प्रसूति सहायता में लापरवाही करने पर विकासखंड अधिकारी खाचरोद और जावरा दीपक पलाडिया और डॉक्टर कमल सोलंकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। साथ ही विकासखंड लेखा प्रबंधक खाचरोद दिलीप दाधीच, भावना त्रिवेदी, प्रभारी विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जावरा बसंतीलाल मैईदा, प्रभारी लेखा प्रबंधक जावरा गोपाल सिंह राठौर की एक वेतन वृद्धि रोकी गई है
- पीएचई विभाग में रीवा में शिकायत के निराकरण की लापरवाही मामले में केके सोनगरिया प्रमुख अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया
- तकनीकी शिक्षा विभाग में खरगोन में विक्रमादित्य योजना में छात्रवृत्ति की राशि में भुगतान में लापरवाही होने पर प्रभारी पंकज गुप्ता को निलंबित किया।।
-------------------------------

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
