scriptनारियल लेकर घूमने के आरोपों पर कमलनाथ को सीएम शिवराज का करारा जवाब, देखें वीडियो | Shivraj Replied Kamalnath Instead Champagne i take Coconut In Pocket | Patrika News

नारियल लेकर घूमने के आरोपों पर कमलनाथ को सीएम शिवराज का करारा जवाब, देखें वीडियो

locationभोपालPublished: Oct 10, 2020 06:06:44 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

पूर्व सीएम कमलनाथ के नारियल लेकर चलने के आरोपों पर सीएम शिवराज बोले- नारियल लेकर चलता हूं कोई शैम्पेन की बोतल लेकर तो नहीं चलता…

shivraj.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश में उपचुनाव की जंग के बीच तेज हो चुके आरोप प्रत्यारोप के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को करारा जवाब दिया है। जेब में नारियल लेकर घूमने के आरोप लगाए जाने पर सीएम शिवराज ने कहा कि नारियल हमारी संस्कृति और संस्कार है, हर पवित्र कार्य के लिए नारियल का उपयोग किया जाता है। सेवा का प्रतीक है और अगर वे नारियल जेब में लेकर चलते हैं तो इसमें बुरा क्या है कोई शैम्पियन की बोतल लेकर तो नहीं
चलते हैं।

देखें वीडियो-

 

https://youtu.be/APd7H2ab08c

सीएम शिवराज का करारा जवाब
सीएम शिवराज ने नारियल लेकर घूमने वाले आरोप का जवाब देते हुए कहा कि हम वैसे ही नारियल नहीं ले जाते हैं विकास के जो काम कमलनाथ ने ठप्प कर दिए थे फिर से हमने शुरु किए। सीएम ने कहा कि हम सिर्फ शिलान्यास नहीं कर रहे हैं अभी हाल ही में हमने 13 हजार सड़कों का लोकार्पण किया है जो कि कोरोना काल में हमने बनाई हैं। सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि कमलनाथ जब सीएम थे तो रोते थे कि पैसे नहीं हैं और अब जब हम विकास कार्य कर रहे हैं तो इन्हें तकलीफ हो रही है और कुछ नहीं तो ये कह रहे हैं कि नारियल जेब में लेकर चल रहे हैं अरे नारियल पवित्रता का प्रतीक है, भगवान की पूजा करते हैं तब हम नारियल चढ़ाते हैं, नारियल सेवा का प्रतीक है और नारियल लेकर ही चलता हूं शैम्पेन की बोतल लेकर थोड़ी चलता हूं। वहीं कमलनाथ के उस ट्वीट का भी सीएम शिवराज ने जवाब दिया जिसमें कमलनाथ ने उनकी घुटनों के बल बैठने की फोटो शेयर की थी। सीएम ने कहा कि जनता हमारी भगवान है और जो अहंकार है वो कांग्रेस को मुबारक हो। 2018 के विधानसभा चुनाव में मंदसौर नीमच की जनता ने जो आशीर्वाद हमें और हमारी पार्टी को दिया था उसका शुक्रिया करने के लिए मैं जनता के सामने झुका था और एक बार नहीं बल्कि लाखों बार मैं जनता के सामने मैं शीश झुकाता रहूंगा।

 

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1314816896349302784?ref_src=twsrc%5Etfw

कमलनाथ ने ट्वीट कर साधा था निशाना
बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक के बाद एक दो ट्वीट कर सीएम शिवराज की मंच पर घुटनों के बल बैठने की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि यदि नेता जनता को झूठे सपने, झूठे सब्ज़बाग़ ना दिखाये, झूठी घोषणाएँ ना करे, झूठे चुनावी नारियल ना फोड़े, जनता से किये अपने हर वादे को वचन समझ पूरा करे, जनता को झूठे- लच्छेदार भाषण परोसकर मूर्ख ना समझे, अपनी सत्ता लोलुपता के लिये सौदेबाज़ी से जनादेश का अपमान कर राजनीति को कलंकित ना करे, जनहित उसके लिये सदैव सर्वोपरि हो तो जनता उसे हमेशा सर आँखो पर बैठाती है, अपने सर का ताज बनाती है, उसको घुटने टेकने की कभी ज़रूरत ही नहीं पड़ती है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो