scriptशिवराज की तीर्थ दर्शन ट्रेन कमलनाथ-राज में भी दौड़ी सरपट, अब मंत्री ने दिखाई हरी झंडी | Shivraj's pilgrimage train ran in gallop in Kamal Nath-Raj, now the mi | Patrika News
भोपाल

शिवराज की तीर्थ दर्शन ट्रेन कमलनाथ-राज में भी दौड़ी सरपट, अब मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

मंत्री शर्मा ने रवाना की पटना साहिब के लिये पहली विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेनतीर्थ दर्शन के लिये रवाना हुए भोपाल, सागर, रायसेन, होशंगाबाद जिले के एक हजार श्रृद्धालु

भोपालNov 04, 2019 / 10:10 am

जीतेन्द्र चौरसिया

4cb2c1d0-9d17-4a59-8f04-cefd7bd0c6b2.jpg

भोपाल। पिछली शिवराज सरकार के समय हुई तीर्थ दर्शन ट्रेन अब कमलनाथ सरकार में भी सरपट दौड़ रही है। भाजपा ने इस ट्रेन के बंद होने और फंड रोकने के खूब आरोप लगाए, लेकिन कमलनाथ सरकार ने इस योजना पर ब्रेक नहीं लगाया है। तीर्थ दर्शन योजना में उलटे कमलनाथ सरकार ने नए तीर्थ स्थल भी जोड़ दिए। इसके तहत एक बार फिर तीर्थ दर्शन योजना की ट्रेन बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराने के लिए चल पड़ी है।

जनसम्पर्क तथा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री पी. सी. शर्मा ने आज हबीबगंज रेल्वे स्टेशन से सिख तीर्थ पटना साहिब के लिये पहली विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ट्रेन से भोपाल, सागर, रायसेन, होशंगाबाद जिले के 1000 से अधिक श्रृद्धालु तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए।

मंत्री श्री शर्मा ने तीर्थ यात्रियों से कहा कि मुख्यमन्त्री कमल नाथ ने तीर्थ दर्शन योजना मेँ सभी धर्मो के धार्मिक स्थल को सम्मिलित किया है। श्री शर्मा ने ट्रेन के सभी कोच मेँ पहुँच कर तीर्थ यात्रियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। साथ ही, ट्रेन मेँ अटेंडर स्टाफ और चिकित्सक से मिले तथा रसोई आदि की व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस अवसर पर नरेन्द्र सलूजा,पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सूर्योदय के पहले घाट पर की छठ पूजा

मंत्री आज सुबह सूर्योदय से पहले शिवाजी नगर के तालाब पर छठ पूजा घाट पर पहुँचे और परम्परानुसार छठ पूजा की। शर्मा बड़ा तालाब पर शीतलदास की बगिया और प्रेमपुरा घाट सहित छठ पूजा के अन्य घाटों पर पहुँचकर पूजा मेँ सम्मिलित हुए। पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान साथ थेl

Home / Bhopal / शिवराज की तीर्थ दर्शन ट्रेन कमलनाथ-राज में भी दौड़ी सरपट, अब मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो