मुख्यमंत्री ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य में कमी पाये जाने पर बैंक को अगले वित्तीय वर्ष में वह लक्ष्य अतिरिक्त रूप से हासिल करना होगा। उन्होंने कहा कि बैंक को आवंटित लक्ष्य के सम्बंध में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर एक सप्ताह के भीतर अपनी आपत्ति सम्बंधित विभाग, संचालनालय संस्थागत वित्त तथा एसएलबीसी को सूचित किया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामित्व योजना को सार्थक बनाये। योजना में प्रोपर्टी कार्ड धारकों को अप्रैल माह से बैंक ऋण उपलब्ध करायें। प्रधानमंत्री की मंशा पूरी करने के लिए सरकारी नौकरी के अलावा स्व-रोजगार पर भी ध्यान दें। बैंकों के सहयोग से रोजगार के अवसर सृजित हों। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए संजीवनी की भांति कार्य करे। बैंक सखी बनाने पर भी बैंकर्स ध्यान दें। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों को आधिकाधिक ऋण उपलब्ध करायें। बैंक लिंक योजना से सभी शासकीय विभाग जुड़ें। टीम के रूप में बैंकर्स राज्य शासन के साथ कार्य कर बेहतर परिणाम दें। बैठक में स्व-रोजगार संबंधी योजनाओं में ऋण की स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा भी की गई।
------------------------------------
ये भी निर्देश-
- ग्रामीण आजीविका मिशन के लक्ष्य पूरा करने में कोई कसर न छोड़ेे।
- दूध और मछली उत्पादन में नई क्रांति लाने की कोशिश करें।
- बैंकर्स सीडी रेशियो बढ़ाएं। सभी लक्ष्य इसी वित्तीय वर्ष में पूरें करें।
- स्वामित्व योजना में प्रोपर्टी कार्ड धारकों को अप्रैल माह से बैंक कर्ज दे।
- बैंक सखी बनाने पर बैंकर्स ध्यान दें। अजजा-जजा को ज्यादा कर्ज दें।
- बैंक लिंक योजना से सभी शासकीय विभाग जुड़े। टीम वर्क से काम करें।
----------------------------
ये भी निर्देश-
- ग्रामीण आजीविका मिशन के लक्ष्य पूरा करने में कोई कसर न छोड़ेे।
- दूध और मछली उत्पादन में नई क्रांति लाने की कोशिश करें।
- बैंकर्स सीडी रेशियो बढ़ाएं। सभी लक्ष्य इसी वित्तीय वर्ष में पूरें करें।
- स्वामित्व योजना में प्रोपर्टी कार्ड धारकों को अप्रैल माह से बैंक कर्ज दे।
- बैंक सखी बनाने पर बैंकर्स ध्यान दें। अजजा-जजा को ज्यादा कर्ज दें।
- बैंक लिंक योजना से सभी शासकीय विभाग जुड़े। टीम वर्क से काम करें।
----------------------------