भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उत्तरप्रदेश की धरती पर अखिलेश यादव की सपा तीन सी पर काम करती है यानी करप्शन, कमीशन और क्राइम। भ्रष्टाचार करो, जनता का पैसा खा जाओ और फिर आम जनता को लूटो-मारो ये ही इनका काम है। लेकिन, दस मार्च के बाद ये लोग दिखाई नहीं देंगे। यह बात शिवराज ने शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के सकलडीहा और ओबरा में चुनावी सभा के दौरान कही। यहां शिवराज ने कहा कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास कहते हैं कि अखिलेश की सरकार आ जाने दो, हिसाब करेंगे। लेकिन, दस मार्च के बाद तुम्हारी ये ऐंठन भी निकाल दी जाएगी। तुम्हारा हिसाब योगी का बुलडोजर करेगा। जो माफिया जनता को लूटता है, उसकी जगह जेल में है। इससे पहले आजम खान, मुख्तार अंसारी सब जेल भेज दिए गए।
----------------------------
सपा की साइकिल पंचर- शिवराज ने कहा कि सपा की साइकिल पंचर हो गई है। यह साइकिल अब बाजार में बिकने लायक तक नहीं है। यह साइकिल अब कबाड़ के भाव तक नहीं जाएगी। उत्तरप्रदेश के विकास के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार जरूरी है। अखिलेश का समाजवाद नकली है। सपा के समाजवाद में साम्प्रदायिकता, माफियाराज और जातिवाद है। अखिलेश यादव और इनकी पार्टी किसी की नहीं हुई। शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्व का सबसे बडा वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। कांग्रेस के राज में कभी वैक्सीन नहीं बनी।
----------------------------------