scriptशिवराज बोले- हमने जनजातीय वर्ग में एंटी-बीजेपी का भ्रम तोड़ दिया… | Shivraj said - We have broken the illusion of anti-BJP in the tribal c | Patrika News

शिवराज बोले- हमने जनजातीय वर्ग में एंटी-बीजेपी का भ्रम तोड़ दिया…

locationभोपालPublished: Nov 16, 2021 10:08:23 pm

मोदी मेगा शो पर मंत्रीगण बोले- ऐसा कार्यक्रम कभी नहीं देखा, शिवराज बोले- हमने जनजातीय वर्ग में एंटी-बीजेपी का भ्रम तोड़ दिया…—————————- कैबिनेट में कार्यक्रम का जिक्र, शिवराज बोले- जनजातीय वर्ग का विकास सरकार की प्राथमिकता में—————————-

CM Shivraj Singh Chauhan MP CM Shivraj Singh Chauhan Sick News

CM Shivraj Singh Chauhan MP CM Shivraj Singh Chauhan Sick News


भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी के पंद्रह नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस समारोह के मेगा शो का मंगलवार को कैबिनेट बैठक में खूब जिक्र हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम की सफलता पर सभी का आभार जताकर मंत्रियों को कहा कि मेरे मंत्री साथियों ने बहुत परिश्रम किया। पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में उतरते उसके पहले जम्बूरी मैदान साफ हो गया। कोई कचरा नही बचा। हर स्तर पर बेहतर प्रबंधन रहा। इस कार्यक्रम से हमने जनजातीय वर्ग में एंटी-बीजेपी का भ्रम तोड़ दिया है। हमारे जनजातीय वर्ग के लिए विकास काम करने के बावजूद यह भ्रम बना दिया गया था। यह कार्यक्रम बताता है कि ठान लें तो कुछ भी कर सकते हैं। मंत्रियों ने इस पर शिवराज को कहा कि ऐसा कार्यक्रम पहले कभी नहीं हुआ। ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलाओं के लिए पीएम से मिलना उनके जीवन की बडी घटना है। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि कार्यक्रम के पश्चात दो-तीन घंटे में ही ट्रेफिक सामान्य हो गया। नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पीएम के कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम 2 घण्टे में ही जंबूरी मैदान को साफ कर दिया गया। यह अन्य समारोह के लिए प्रेरणा बनेगा। शिवराज ने मंत्रियों को कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने जनजातीय वर्ग के संपूर्ण विकास को प्राथमिकता माना है। जनजातीय वर्ग के साथ ही सभी वर्गों के विकास के लिए भी कार्य-योजना बनाई गई है। जनजातीय वर्ग के समग्र कल्याण पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।
———————- ———————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो