scriptशिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के विभाग बांटे, नरोत्तम से छिना हेल्थ विभाग, देवड़ा बने वित्त मंत्री | Shivraj Singh Chauhan distributed the portfolios of ministers | Patrika News

शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के विभाग बांटे, नरोत्तम से छिना हेल्थ विभाग, देवड़ा बने वित्त मंत्री

locationभोपालPublished: Jul 13, 2020 08:36:31 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

यशोधरा राजे सिंधिया को खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास एवं रोजगार विभाग का मंत्री बनाया गया है।

mantri.jpg
भोपाल. शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा ( portfolios of ministers ) कर दिया है। विभागों के बंटवारे में एक बार फिर से ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) का कद बढ़ा है। उनके समर्थक कई मंत्रियों को बड़े विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, भाजपा के सीनियर लीडर गोपाल भार्गव को लोक निर्माण और कुटीर ग्रामाद्योग मंत्री बनाया गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से स्वास्थ्य मंत्रालय ले लिया गया है। डॉ प्रभुराम चौधरी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का विभाग सौंपा गया है।
2 जुलाई को 28 मंत्रियों ने शपथ ली थी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल में 2 जुलाई को 28 मंत्रियों को शामिल किया था, लेकिन उनके बीच विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है। इस मसले को लेकर भोपाल और दिल्ली में भाजपा नेताओं के बीच लगातार चर्चाओं का दौर जारी रहा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विभागों के बंटवारे को लेकर दिल्ली का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी।
किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग

मंत्रीविभाग
शिवराज सिंह चौहानसामान्य प्रशासन, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी, ऐसे समस्त विभाग जो किसी मंत्री के पास नहीं हैं।
नरोत्तम मिश्रागृह, जेल, संसदीय कार्य और विधि मंत्री
गोपाल भार्गवलोक निर्माण,कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री
तुलसी सिलावटजल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्य विभाग
विजय शाहवन मंत्री
जगदीश देवड़ावाणिज्यकर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी
बिसाहूलाल सिंहखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
यशोधरा राजे सिंधियाखेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास एवं रोजगार
भूपेन्द्र सिंहनगरीय विकास एवं आवास
मीना सिंहआदिम जाति कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण
कमल पटेलकृषि एवं किसान कल्याण
एंदल सिंह कंसानालोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
गोविंद सिंह राजपूतराजस्व एवं परिवहन
ब्रजेन्द्र प्रताप सिंहखनिज साधन, श्रम
विश्वास सारंगचिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदीराहत एवं पुनर्वास
इमरती देवीमहिला एवं बाल विकास मंत्री
डॉ प्रभुराम चौधरीलोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
महेन्द्र सिंह सिसौदियापंचायत एवं ग्रामीण विकास
प्रद्युमन सिंह तोमरऊर्जा
प्रेम सिंह पटेलपशुपालन
ओमप्रकाश सकलेचाशूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
ऊषा ठाकुरपर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म
मोहन यादवउच्च शिक्षा
हरदीप सिंह डंगनवीन, एवं नवीनीकरण ऊर्जा, पर्यावरण
राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांवऔद्योगिक नीति एवं निलेश प्रोत्साहन
भरत सिंह कुशवाहा (राज्यमंत्री)उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार ) नर्मदा घाटी विकास
इंदर सिंह परमार (राज्यमंत्री)स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) सामान्य प्रशासन
रामखेलावन पटेल (राज्यमंत्री)पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) पंचायत एवं ग्रामीण विकास
रामकिशोर कांवरे (राज्यमंत्री)आयु आयुष (स्वतंत्र प्रभार), जल संसाधन
बृजेन्द्र सिंह यादव (राज्यमंत्री)लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी
गिर्राज डंडोतिया (राज्यमंत्री)किसान कल्याण एवं कृषि विकास
सुरेश धाकड़ (राज्यमंत्री)लोक निर्माण विभाग
ओपीएस भदौरिया (राज्यमंत्री)नगरीय विकास एवं आवास

ट्रेंडिंग वीडियो