भोपाल

शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के विभाग बांटे, नरोत्तम से छिना हेल्थ विभाग, देवड़ा बने वित्त मंत्री

यशोधरा राजे सिंधिया को खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास एवं रोजगार विभाग का मंत्री बनाया गया है।

भोपालJul 13, 2020 / 08:36 am

Pawan Tiwari

भोपाल. शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा ( portfolios of ministers ) कर दिया है। विभागों के बंटवारे में एक बार फिर से ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) का कद बढ़ा है। उनके समर्थक कई मंत्रियों को बड़े विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, भाजपा के सीनियर लीडर गोपाल भार्गव को लोक निर्माण और कुटीर ग्रामाद्योग मंत्री बनाया गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से स्वास्थ्य मंत्रालय ले लिया गया है। डॉ प्रभुराम चौधरी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का विभाग सौंपा गया है।
2 जुलाई को 28 मंत्रियों ने शपथ ली थी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल में 2 जुलाई को 28 मंत्रियों को शामिल किया था, लेकिन उनके बीच विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है। इस मसले को लेकर भोपाल और दिल्ली में भाजपा नेताओं के बीच लगातार चर्चाओं का दौर जारी रहा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विभागों के बंटवारे को लेकर दिल्ली का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी।
किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.