scriptshivraj singh chauhan jan abhiyan parishad conference jamburi maidan | 'कांग्रेस सरकार ने इस वटवृक्ष को काटने की कोशिश की थी, काटने वाले खुद ही कट गए' | Patrika News

'कांग्रेस सरकार ने इस वटवृक्ष को काटने की कोशिश की थी, काटने वाले खुद ही कट गए'

locationभोपालPublished: Mar 18, 2023 03:12:57 pm

Submitted by:

Manish Gite

स्वैच्छिक संगठनों के महाकुंभ में बोले शिवराज सिंह चौहान...।

shivraj.png

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की सरकारों पर जमकर निशाना साधा। चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने प्रदेश के संगठनों का फंड रोक दिया था। समितियों का एक वटवृक्ष को कमलनाथ ने आते ही योजनाओं को काटने का काम किया था, लेकिन पेड़ तो नहीं कटा जो काटना चाहते थे वो खुद ही कट गए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.