scriptक्या जेपी नड्डा की टीम में इन 4 नेताओं को मिलेगी जगह, अमित शाह ने दी थी बड़ी जिम्मेदारियां | Shivraj Singh Chouhan: Will Shivraj get a place in JP Nadda team | Patrika News

क्या जेपी नड्डा की टीम में इन 4 नेताओं को मिलेगी जगह, अमित शाह ने दी थी बड़ी जिम्मेदारियां

locationभोपालPublished: Jan 22, 2020 09:00:58 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

जेपी नड्डा की टीम में शामिल होने के लिए भाजपा नेताओं ने कवायद तेज कर दी है।

क्या जेपी नड्डा की टीम में इन 4 नेताओं को मिलेगी जगह, अमित शाह ने दी थी बड़ी जिम्मेदारियां

क्या जेपी नड्डा की टीम में इन 4 नेताओं को मिलेगी जगह, अमित शाह ने दी थी बड़ी जिम्मेदारियां

भोपाल. भाजपा के नए अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा की ताजपोशी हो चुकी है। अब माना जा रहा है कि जेपी नड्डा अपनी नई टीम बनाएंगे। जेपी नड्डा भाजपा के पदाधिकारियों की टीम बनाकर काम का विभाजन करेंगे। भाजपा के केन्द्रीय संगठन में अभी मध्यप्रदेश के कई नेता शामिल हैं। इन नेताओं को अमित शाह ने अपनी टीम में अहम जिम्मेदारियां दी थीं। अब देखना होगा कि अमित शाह की टीम में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले इन नेताओं को जेपी नड्डा की टीम में जगह मिलेगी या नहीं।
क्या जेपी नड्डा की टीम में इन 4 नेताओं को मिलेगी जगह, अमित शाह ने दी थी बड़ी जिम्मेदारियां
शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान केन्द्र और प्रदेश में सक्रिय हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद शिवराज सिंह चौहान को केन्द्रीय संगठन में शामिल किया गया था। अमित शाह ने शिवराज सिंह चौहान को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित किया था। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान भाजपा के सदस्यता अभियान के प्रभारी भी हैं। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के पास संगठन की कोई जिम्मेदारी नहीं है। शिवराज केन्द्रीय संगठन की जिम्मेदारी देख रहे हैं। अब देखना होगा कि जेपी नड्डा अपनी टीम में शिवराज सिंह चौहान को मौका देते हैं या फिर भाजपा उन्हें कोई दूसरी जिम्मेदारी देती है।
क्या जेपी नड्डा की टीम में इन 4 नेताओं को मिलेगी जगह, अमित शाह ने दी थी बड़ी जिम्मेदारियां
कैलाश विजयवर्गीय
अमित शाह की टीम के खास कैलाश विजयवर्गीय इस समय पार्टी के महासचिव हैं। कैलाश विजयवर्गीय के पास पश्चिम बंगाल का प्रभार है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पश्चिम बंगाल में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसका श्रेय कैलाश विजयवर्गीय को भी दिया गया था। कैलाश विजयवर्गीय शिवराज सिंह की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। उसके बाद उन्हें पार्टी का महासचिव बनाया गया था। कैलाश विजयवर्गीय 2014 में हरियाणा के प्रभारी थे। 2014 में भाजपा ने हरियाणा में जीत दर्ज की थी। कैलाश विजयवर्गीय हाल ही में कई बार विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहे हैं। वहीं, उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय के बल्लाकांड के कारण भाजपा को बैकफुट में आना पड़ा था। खुद कैलाश भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं ऐसे में देखना होगा कि कैलाश विजयवर्गीय को जेपी नड्डा की टीम में जगह मिलती है या नहीं।
क्या जेपी नड्डा की टीम में इन 4 नेताओं को मिलेगी जगह, अमित शाह ने दी थी बड़ी जिम्मेदारियां
उमा भारती
मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती इस समय पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। हालांकि वो मध्यप्रदेश में इतनी सक्रिय नहीं हैं। उमा भारती गंगा यात्रा पर हैं हालांकि वो समय-समय पर पार्टी के लिए भोपाल आती रही हैं। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में उमा भारती ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में सभाएं कर चुकी हैं। राष्ट्रीय स्तर पर उमा भारती का कद बढ़ेगा या फिर उन्हें जेपी नड्डा कोई नई जिम्मेदारी देते हैं ये आने वाले समय में साफ हो जाएगा।

प्रभात झा
प्रभात झा अभी भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। राज्यसभा सांसद भी हैं। राज्यसभा सांसद का कार्यकाल अप्रैल 2020 में पूरा हो रहा है। मध्यप्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो रही हैं। प्रदेश में इस समय कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में भाजपा के खाते में केवल एक ही सीट आती दिख रही है। अब देखना होगा कि प्रभात झा राज्यसभा भेजे जाते हैं या फिर संगठन में उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो