scriptshocking video of a leopard behaved like a goat or sheep in madhya pradesh dewas viral veterinary doctors found virus after treatment regained memory start roaring | इलाज से लौटी तेंदुए की याददाश्त, अब शुरू किया दहाड़ना और गुर्राना | Patrika News

इलाज से लौटी तेंदुए की याददाश्त, अब शुरू किया दहाड़ना और गुर्राना

locationभोपालPublished: Sep 16, 2023 11:42:00 am

Submitted by:

Sanjana Kumar

जंगली और खूंखार जानवर की ऐसी स्थिति देख देखने वाले यही कयास लगा रहे थे कि यह पालतू तेंदुआ होगा, लेकिन जब वन विभाग की टीम ने घटना स्थल पर जाकर तेंदुए को पकड़ा और जांच के लिए भेजा तब पता चला कि तेंदुआ दरअल अपनी याददाश्त भूल चुका था। लेकिन खुशखबरी अब यह है कि इलाज शुरू होते ही तेंदुए की सेहत अब सुधरने लगी है।

shovking_video_of_a_leopard_in_mp_dewas.jpg

देवास के इकलेरा गांव में 18 दिन पहले काली सिंध नदी किनारे एक तेंदुए को ग्रामीणों की भीड़ ऐसे ट्रीट कर रही थी जैसे वो खूंखार जानवर तेंदुआ नहीं बल्कि भेड़-बकरी हो। उसके साथ वीडियो बना रहे थे, सेल्फी ले रहे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और वन विभाग की टीम के पास भी पहुंचा था। जंगली और खूंखार जानवर की ऐसी स्थिति देख देखने वाले यही कयास लगा रहे थे कि यह पालतू तेंदुआ होगा, लेकिन जब वन विभाग की टीम ने घटना स्थल पर जाकर तेंदुए को पकड़ा और जांच के लिए भेजा तब पता चला कि तेंदुआ दरअल अपनी याददाश्त भूल चुका था। लेकिन खुशखबरी अब यह है कि इलाज शुरू होते ही तेंदुए की सेहत अब सुधरने लगी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.