बदल सकता है दुकानें खुलने और बंद होने का समय, कुछ शहरों में लग सकता है नाइट कर्फ्यू
- राज्य सरकार शुक्रवार को लेगी निर्णय....

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना (coronavirus) के मामले फिर से बढ़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में शिवराज सरकार (Night curfew) ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि कोविड की रोकथाम के लिए अगर जरूरत पड़ती है, तो कलेक्टरों द्वारा जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकेगा। वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में फिलहाल लॉकडाउन (lockdown) नहीं लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना संबंधी सभी सावधानियां बरती जाये।

राज्य सरकार लेगी निर्णय
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। ऐसे में मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये विभिन्न स्तरों पर मॉनीटरिंग की जा रही है। महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों के साथ कुछ शहरों में रात्रि कर्फ्यू लगाने के साथ दुकानों के खुलने और बंद होने का समय भी घटाया जा सकता है।

बदल सकता है दुकानों का समय
जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार शुक्रवार को इसका निर्णय लेगी। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की ओर से मिले सुझावों में दुकानें रात 11 बजे बंद करने और सुबह 7 बजे खोलने की बात कही गई है। वहीं बढ़ते मामलों को देखते हुए रात्रि का कर्फ्यू भोपाल, इंदौर के शहरी क्षेत्र में हो सकता है। महाराष्ट्र से आने वाले निगेटिव होंगे, तभी मप्र में प्रवेश मिलेगा। इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कोरोना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी जिले रोको-टोको अभियान चलाएं।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज