भोपाल

ग्वालियर-चंबल में गोली चली चली, मतपेटी लूटी, तीन मतदान केन्द्रों पर फिर से होगा मतदान

– मतदान से पहले पोलिंग बूथों पर लगी लम्बी-लम्बी लाइनें, शाम छह बजे 67 फीसदी हुआ मतदान- सैकड़ों मतदान केन्द्रों पर देर शाम तक हुआ मतदान- भिंड तीन पोलिंग बूथों पर फायरिंग, पथराव में एस आई घायल- सतना में पानी की टंकी गिरने से एक मतदाता की मौत हो गई- दतिया में मतपेटी लूटी- महिला 69, पुरूष 65, अन्य 4.40, कुल 67 फीसदी वोटिंग

भोपालJun 25, 2022 / 09:04 pm

Ashok gautam

भोपाल। प्रदेश में ग्वालियर-चंबल संभागों को छोड़ दिया जाए तो छुटपुट घटनाओं के बीच पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ। शाम 6 बजे तक 67 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के मामले में महिलाएं पुरुषों से 4 फीसदी आगे रहीं। तीन बजे के बाद भी 50 फीसदी मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी रही। कई मतदान केन्द्रों पर देर शाम तक वोटिंग होती रही। वहीं भिंड जिले में तीन जगह पोलिंग बूथ पर फायरिंग और पथराव हुआ। भिंड के एक मतदान केन्द्र पर पथराव होने से एसआई अमित सिकरवार घायल हो गए। दतिया में दबंगों ने मतपेटी लूटकर तोड़ दी और फिर इसमें पानी भर दिया। सतना जिले के मतदान केंद्र किटहा में प्याऊ गिरने से एक वोटर की मौत हो गई।

प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 27049 मतदान केन्द्रों पर हुई। इसमें करीब एक करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केन्द्रों पर सुबह 6 बजे से लोगों लंबी-लंबी लाइनें लग गई थी, जो मतदान के समय सीमा समाप्त होने के बाद भी जारी रहीं। सुबह साढ़े दस बजे तक करीब तीस फीसदी वोटिंग हो गई थी। जबकि 15 बजे तक 45 फीसदी और एक बजे तक 50 फीसदी वोटिंग हुई। पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए वोटिंग की गई। इस तरह हर एक मतदाता ने 4 वोट डाले। पहले चरण में भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में मतदान किया गया।

राजगढ़ में पीठासीन अधिकारी की पिटाई
राजगढ़ की ग्राम पंचायत बावड़ीपुरा में 15 से 20 लोगों ने मतदान केंद्र में घुसकर पुलिस और पीठासीन अधिकारी गणेश राज शर्मा की पिटाई कर दी। रामपुरिया के मतदान केंद्र-22 से मतदान पेटी लूट ले गए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। आरोपी एक प्रत्याशी के समर्थक बताए जा रहे हैं। हालांकि इन घटनाओं के संबंध में जिलों से आयोग के पास रिपोर्ट नहीं भेजी गई है।


फायरिंग में एक युवक की मौत
अंबाह जनपद के घेर गांव में मतदान के अंतिम समय पर फायरिंग में एक युवक की मौत की भी सूचना है।
मुरैना की अंबाह तहसील के गूंज पंचायत के बंधा गांव में मतपेटियां लूटने का प्रयास किया गया, लेकिन मौके पर पहुंचे तहसीलदार राजकुमार नागौरिया ने पेटियों को गाड़ी में रख लिया और कर्मचारियों को बैठाया। इस पर उपद्रवियों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में गाड़ी टूट गई, वहीं तहसीलदार को भी चोटें आईं।

तीन जिलों के तीन मतदान केन्द्र में फिर से होगा मतदान
जिन मतदान केन्द्रों पर मतपेटियां लूटी गई है, मतदान प्रभावित किए गए हैं अथवा मतदान दलों के साथ मारपीट की गई है वहां फिर से मतदान कराया जाएगा। इस तरह की प्रारंभिक जानकारी दतिया, भिंड और राजगढ़ के एक-एक मतदान केन्द्रों से आयोग के पास रिपोर्ट भेजी गई है।

पंचायत के दो चरण और बचे
पंचायत चुनाव तीन चरणों में होना है। पहला चरण 25 जून को था, जबकि दूसरे चरण के लिए मतदान 1 जुलाई और तीसरे चरण के लिए 8 जुलाई को होगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.