भोपालPublished: Oct 04, 2023 05:27:51 pm
Sanjana Kumar
Pitru Paksha Me nahin Mil Rahe Kauwe: आजकल कौए नजर नहीं आते। ऐसे में जिन परिवारों में हर साल श्राद्ध कार्य किया जाता है, उन्हें कौए को भोज कराना मुश्किल होता है। भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. अरविंद तिवारी आपको बता रहें हैं जब कौआ और चींटी न मिले तो किसे करा सकते हैं उनके हिस्से का भोज...
Pitru Paksha Me nahin Mil Rahe Kauwe: पितृ पक्ष की शुरुआत 29 सितंबर 2023 शुक्रवार से शुरू हो चुके हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस दौरान हमारे मृत पूर्वज हमारे साथ पृथ्वी पर 15 दिन समय बिताने आते हैं। इस अवधि में उनका तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध किया जाता है। जिससे वे प्रसन्न होकर हमे सम्पन्नता और खुशहाली का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। पितृ पक्ष का बुधवार को सातवां दिन हैं। इस दौरान आपने अक्सर देखा होगा कि पितरों के निमित्त कौवे को भोजन कराया जाता है, इस दौरान इस कर्म का विशेष महत्व माना जाता है। लेकिन आजकल कौए नजर नहीं आते। ऐसे में जिन परिवारों में हर साल श्राद्ध कार्य किया जाता है, उन्हें कौए को भोज कराना मुश्किल होता है। भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. अरविंद तिवारी आपको बता रहें हैं जब कौआ और चींटी न मिले तो किसे करा सकते हैं उनके हिस्से का भोज...