script1200 यात्रियों को लेकर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन एक घंटे तक भोपाल स्टेशन पर रुकी, आईआरसीटीसी ने की भोजन की व्यवस्था, देखें वीडियो | shramik train carrying 1200 passengers stopped at Bhopal station | Patrika News

1200 यात्रियों को लेकर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन एक घंटे तक भोपाल स्टेशन पर रुकी, आईआरसीटीसी ने की भोजन की व्यवस्था, देखें वीडियो

locationभोपालPublished: May 06, 2020 08:45:15 am

Submitted by:

Amit Mishra

सभी यात्रियों को 350 ग्राम वेज बिरयानी व एक लीटर रेलनीर दिया गया।

1200 यात्रियों को लेकर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन एक घंटे तक भोपाल स्टेशन पर रुकी, आईआरसीटीसी ने ​की भोजन की व्यवस्था, देखें वीडियो

1200 यात्रियों को लेकर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन एक घंटे तक भोपाल स्टेशन पर रुकी, आईआरसीटीसी ने ​की भोजन की व्यवस्था, देखें वीडियो,1200 यात्रियों को लेकर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन एक घंटे तक भोपाल स्टेशन पर रुकी, आईआरसीटीसी ने ​की भोजन की व्यवस्था, देखें वीडियो,1200 यात्रियों को लेकर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन एक घंटे तक भोपाल स्टेशन पर रुकी, आईआरसीटीसी ने ​की भोजन की व्यवस्था, देखें वीडियो

विकास वर्मा, भोपाल। 1200 यात्रियों को बेंगलुरु से जयपुर ले जा रही 22 कोच की श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार को भोपाल रेलवे स्टेशन पर रुकी। यहां आईआरसीटीसी के द्वारा सभी यात्रियों के रात्रि भोजन की व्यवस्था की गई। जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर—1 पर शाम 6.40 बजे आई और 7.45 बजे रवाना हुई। इस दौरान आईआरसीटीसी द्वारा तैयार फूड पैकेट्स सभी कोच के गेट पर रख दिए गए।

1 लीटर की पानी की बोतल भी दी गई

इसके बाद यात्रियों ने एक—एक कर यहां से पैकेट उठाए और अपनी सीट पर बैठ कर खाना खाया। यात्रियों को खाने में वेज बिरयानी दी गई जिसकी क्वांटिटी 350 ग्राम थी इसके अलावा रेलनीर की 1 लीटर की पानी की बोतल भी दी गई। खाने का पैसा यात्रियों से नहीं लिया गया। बता दें, श्रमिक स्पेशल ट्रेन में खाने—पीने की व्यवस्था की जिम्मेदारी स्वयं रेलवे ने ली है। इसके अलावा स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल का स्टाफ भी बदला गया। भोपाल रेल मंडल का स्टाफ ट्रेन को एस्कॉर्ट कर इटारसी से भोपाल लाया था। भोपाल स्टेशन से रतलाम मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के जवान ट्रेन को एस्कॉर्ट कर ले गए।

 

आज तेलंगाना से 1000 यात्रियों को लाएगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात तेलंगाना से 1000 यात्रियों को लेकर चली 20 कोच की श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी बुधवार शाम तक मिसरोद या हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो