भोपाल

भोपाल की श्रुति ने ट्रम्प को संतुर पर सुनाया गांधीजी का प्रिय भजन वैष्णव जन तो…

नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में सारंगी और संतूर की जुुगलबंदी

भोपालFeb 26, 2020 / 12:41 am

hitesh sharma

भोपाल की श्रुति ने ट्रम्प को संतुर पर सुनाया गांधीजी का प्रिय भजन वैष्णव जन तो…

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सम्मान में नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रस्तुति में ट्रम्प को प्राचीन वाद्ययंत्र सारंगी और संतूर की जुगलबंदी सुनने को मिली। भोपाल की संतूर वादिका श्रुति अधिकारी ने दिल्ली की सारंगी वादिका गौरी बेनर्जी के साथ जुगलबंदी पेशकर प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति ट्रम्प, भारत-अमेरिका के राजनयिकों और देश के बड़े उद्योगपतियों को भारतीय संगीत परंपरा की बारिकियों से अवगत कराया।

छूकर मेरे मन को…
तबले पर उनका साथ दिल्ली की ही प्रिया तिवारी ने संगत दी। कार्यक्रम दोपहर-1 बजे से शुरू होना था, हालांकि ये करीब 2.05 मिनट पर शुरू हुआ, जो सवा तीन बजे तक चला। प्रस्तुति की शुरुआत करते हुए श्रुति और गौरी ने गांधीजी का प्रिय भजन वैष्णव जन तो… पेश किया। इसके बाद इंग्लिश सॉन्ग रोलिंग स्टोन – स्टार्ट मी अप… सुनाया। अगली कड़ी में उन्होंने राग शुद्ध सारंग पेश कर अपनी रियाज और घराने की परंपराओं से नमुदार कराया। कार्यक्रम को विस्तार देते हुए मिले सुर मेरा तुम्हारा पर… जुलगबंदी पेश की तो बुम्हरो-बुम्हरो… गीत पेशकर माहौल में शास्त्रीयता के मीठे रस घोल दिए। इसके बाद उन्होंने चुपके-चुपके रात दिन, इंग्लिश सॉन्ग कैंडल इन द वाइंड, राग खमाज में ठुमरी, भर दो झोली मेरी…, आज राधा बृज को खेली, सत्य, शिवम, सुंदरं, राग मधुवंति, पिया तोसे नैना लागे रे, मेरा गीत अमर कर दो, आफरिन-आफरिन जैसे गीतों पर संगीत पेश किया। छूकर मेरे मन को… गीत से अपनी प्रस्तुति को विराम दिया।

कलाकारों में होता है सरस्वती का वास
कलाकारों ने जब प्रधानमंत्री मोदी का झुककर अभिवादन किया तो मोदी ने कहा कि कलाकारों ने मां सरस्वती का वास होता है। मैं कलाकारों का सम्मान करता हूं, इसलिए आप मेरे सामने झुके नहीं। वहीं, ट्रम्प ने शास्त्रीय संगीत की तारीफ करते हुए कलाकारों से हाथ मिलाते हुए कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत दिल को छू गया। उन्होंने कलाकारों के वाद्ययंत्र भी देखे।

Home / Bhopal / भोपाल की श्रुति ने ट्रम्प को संतुर पर सुनाया गांधीजी का प्रिय भजन वैष्णव जन तो…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.