भोपाल

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान मार्च के बाद सफाई कराने के बाद हटे मंत्री

मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया – ओलम्पियन नेगी और निर्मला बुच ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मार्च

भोपालDec 16, 2019 / 11:51 am

प्रवेंद्र तोमर

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेश में मिलावट के खिलाफ चलाए जा रहे शुद्ध का युद्ध अभियान में रविवार को एक विशाल मार्च निकाल कर शुद्धता का संदेश दिया गया। रोशनपुरा चौराहे से लाल परेड ग्राउंड तक करीब डेढ़ किमी लंबे इस मार्च में करीब 20 हजार लोगों के भाग लिया। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और जंसमपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भी आम जनता के साथ पैदल मार्च में भाग लिया। समाजसेवी निर्मला बुच, पदम श्री ज्ञान चतुर्वेदी, ओलम्पियन निल रंजन नेगी, अर्जुन अवॉर्डी जीएल यादव ने हरी झंडी दिखाकर पैदल मार्च को शुरू कराया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि दोनों मंत्री आम जनता की हैसियत से मार्च में शामिल हुए हैं। आज कोई भाषण नहीं होगा। लाल परेड ग्राउंड अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी ने मुख्यमंत्री के संदेश को पढ़कर सुनाया। मोहनीश मिश्रा ने इस मौके पर मौजूद लोगों को शुद्धता का संकल्प दिलाते हुए कहा कि अब सब शुद्ध के लिए आवाज उठाएंगे। मिलावटखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये है मुख्यमंत्री का संदेश (इसे पढ़कर सुनाया गया )मुख्यतंत्री कमलनाथ ने मिलावट को लेकर प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि ‘मिलावट किसी भी वस्तु में हो वो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, प्रदेश में लाभ के लिए कोई भी जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करे तो यह सरकार की नैतिक और कानूनी जिम्मेदारी है कि वह उस पर सख्ती से रोक लगाए। मानवता को ताक पर रखकर स्वयं के क्षणिक लाभ की पूर्ति के लिए मिलावटी दूध, घी, पनीर, मावा आदि खाद्य पदार्थ का निर्माण कर उन्हें बाजार में बेचा जाना अपराध है।

यह बहुत ही आश्चर्यजनक है कि कतिपय व्यवसायी आमजनों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का दुस्साहस कैसे कर लेते हैं? अभी तक कार्रवाई के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कुल 31 और 95 खाद्य कारोबारियों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। प्रदेशवासियों से अपील है कि मिलावट की जानकारी प्रापत होने पर राज्य स्तर पर खाद्य एवं औषधिय प्रशासन के नंबर 0755-2665036 नंबर पर शिकायत कर सकते हैं।

सफाई कराने के बाद हटे मंत्री

लाल परेड ग्राउंड पर कार्यक्रम के बाद काफी कचरा फैल गया था, इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट खुद सफाई व्यवस्था में जुट गए। उनके साथ स्वास्थ्य आयुक्त प्रतीक हजेला व अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने एक घंटे लगकर पूरे मैदान की सफाई कराई, इसके बाद ही मंत्री ग्राउंड से हटे।

Home / Bhopal / शुद्ध के लिए युद्ध अभियान मार्च के बाद सफाई कराने के बाद हटे मंत्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.