स्लॉट 1 बजे खत्म, शाम तक 496 रजिस्ट्री
31 दिसंबर तक दो फीसदी छूट के चलते बढ़ी रजिस्ट्री की संख्या

भोपाल. शहरी क्षेत्र में 31 दिसंबर तक प्लॉट, मकान, जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री पर दो फीसदी छूट है, जिससे दिसंबर में रिकार्ड रजिस्ट्री हो रही है। सोमवार को भी रिकार्ड 496 ई रजिस्ट्री हुई। सोमवार को कई बार सर्वर डाउन होने से लोगों को रजिस्ट्री के लिए इंतजार करना पड़ा।
पंजीयन विभाग ने स्लॉट की संख्या 630 कर दी थी। जिसके तहत रोजाना रिकार्ड चार सौ से ऊपर रजिस्ट्री दर्ज की जा रही हैं। सोमवार को 496 ई रजिस्ट्री दर्ज की गई हैं। हालांकि रजिस्ट्री कराने वालों की तादाद की वजह से दिन में ही स्लॉट खत्म हो गए थे, जिसके बाद दूसरे दिन के स्लॉट लिए गए हैं। वरिष्ठ जिला पंजीयक प्रभाकर चतुर्वेदी का कहना है कि सोमवार को सर्वर में किसी तरह की दिक्कत नहीं आई है। छूट का लाभ लेने के लिए लोग प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करा रहे हैं। बताया जाता है कि इस छूट का लाभ लेने के लिए ही लोगों की संख्या ज्यादा हो रही है;
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज