Smart bicycles तीन करोड़ की स्मार्ट सायकिलें धूल खा रही
भोपालPublished: Nov 04, 2023 08:17:13 pm
तीन करोड़ की स्मार्ट सायकिलें धूल खा रही
भोपाल. 3 करोड़ रुपए का स्मार्ट बाइक प्रोजेक्ट। इन साइकिलों को कोई चला ही नही सकता। इनपर जमी धूल बता रही, इन्हें लंबे समय से यहां से नही निकाला गया। चुनाव में ऐसे प्रोजेक्ट से श्रेय लेने की कोशिश की जा रही


राजधानी में तमाम प्रयासों के बावजूद सायकिलिंग लोगों के जीवन का हिस्सा नहीं बन पाई है। पब्लिक बाइक शेयरिंग के तहत स्मार्टसिटी के प्रोजेक्ट के आंकड़े ही इस बात को साबित कर रहे हैं। यहां लोग सिर्फ शौकियांतौर पर ही सायकिलिंग कर रहे हैं।
शहर की आबादी 23 लाख से अधिक हैं। जबकि शहर की आबोहवा के साथ शरीर को स्वस्थ रखने के दावों के साथ लोगों को सायकिलिंग के प्रति जागरूक करने बीते चार साल में सायकिल टै्रक पर करीब 12 करोड़ रुपए तक की बड़ी राशि खर्च की गई।
पब्लिक बाइक शेयरिंग के नाम पर तीन करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट भी चलाया जा रहा है। होशंगाबाद रोड पर बीआरटीएस किनारे जनवरी 2017 में पहला सायकिलिंग ट्रैक शुरू किया गया था। इसके बाद पोलीटेक्रिक चौराहा से डिपो चौराहा तक व प्लेटिनम प्लाजा से जवाहर चौक तक सडक़ किनारे सायकिलिंग ट्रैक बनाए गए हैं। स्थिति ये हैं कि डॉकिंग स्टेशन से लेकर सायकिल टे्रक बदहाल हो गए हैं। बीआरटीएस किनारे वाले टै्रक तो पूरी तरह टूट गया है।