scriptस्मार्ट सिटीः इनोनेक्स्ट चैलेंज 2.0 सात दिन में आये 150 आवेदन | smart city challange | Patrika News

स्मार्ट सिटीः इनोनेक्स्ट चैलेंज 2.0 सात दिन में आये 150 आवेदन

locationभोपालPublished: Nov 18, 2021 10:36:27 pm

भोपाल। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेषन लिमिटेड के इंक्यूबेषन सेंटर बी-नेस्ट द्वारा आयोजित होने वाले इनोनेक्स्ट चैलेंज 2.0 में रजिस्ट्रेषन शुरू होने के साथ ही 150 से अधिक प्रतिभागीयों ने प्रतियोगीता में भाग लेने हेतु अपना पंजीयन कराया है।

स्मार्ट सिटीः इनोनेक्स्ट चैलेंज 2.0 सात दिन में आये 150 आवेदन

चैलंेज में भाग लेने हेतु पंजीयन की अंतिम तारीख 30 नवम्बर 2021

भोपाल। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेषन लिमिटेड के इंक्यूबेषन सेंटर बी-नेस्ट द्वारा आयोजित होने वाले इनोनेक्स्ट चैलेंज 2.0 में रजिस्ट्रेषन शुरू होने के साथ ही 150 से अधिक प्रतिभागीयों ने प्रतियोगीता में भाग लेने हेतु अपना पंजीयन कराया है। यह पंजीयन सात दिनों में हुआ है। इस चैलेंज में भोपाल व भोपाल से बाहर के प्रतिभागी शामिल है। जिनमें एज्यूकेषन, एग्रीकल्चर, गेमिंग, स्मार्ट सिटीज रोबोटिक, क्लीन वॉटर और वेस्ट मैनेजमेंट व सिटीजन सर्विसेस से संबंधित स्टार्टअप व नया इनोवेषन करने वाले छात्र शामिल हैं। इनोनेक्स्ट चैलेंज 2.0 के लिए पंजीयन 30 नवम्बर 2021 तक कराया जा सकता है। इसका प्र्रथम पुरस्कार 1 लाख रूपये है।
चैलेंज में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेषन की प्रक्रिया ऑनलाईन है। जिसमें प्रतिभागी व्यक्तिगत, टीम अथवा स्टार्टअप के रूप में भाग ले सकते है। टीम में अधिकतम 4 सदस्य ही हो सकते है। इनोनेक्स्ट चैलेंज 2.0 में भाग लेने हेतु आयु सीमा की बाध्यता नही है। किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्राप्त रजिस्ट्रेषन में टॉप 50 आईडियाज अथवा आवेदनों को ज्यूरी द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट करने की प्रक्रिया रजिस्टेªषन समाप्त होन के बाद 7 दिवस तक चलेगी। इसके पश्चात् टॉप 50 स्टार्टअप्स की सूची जारी की जाएगी। इसके पश्चात् 15 दिवस तक टॉप 50 स्टार्टअप्स की पिचिंग व मेंटरषिप दी जाएगी। इसमें सफल 10 स्टार्टअप व इनोवेटर्स अगले राउंड में पहुचेंगे। अंतिम राउंड मंे ज्यूरी द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं की घोषणा की जाएगी। प्रथम पुरस्कार 1 लाख, द्वितीय 75 हजार व तृतीय 50 हजार है। उल्लेखनीय है कि इनोनेक्स्ट चैलेंज 1.0 गतवर्ष दिसम्बर 2020 में हुआ था। जिसमें भापाल के अलावा प्रदेष देष व विदेष से छात्र व स्टार्टअप्स ने भाग लिया था। इस बार इनोनेक्स्ट चैलेंज 2.0 के लिए कई कॉलेज व संस्थाओं ने स्मार्ट सिटी व बी-नेस्ट से संपर्क किया है। यह लोग भी चैलेंज के लिए सहभागी बनना चाहते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो