इनसें करें संपर्क
9425600658 सलीम भाई (नगर निगम टी टी नगर )
9826201176 शाहिद भाई (नगर निगम करोंद )
9303445671 मुन्ना भाई
9893661205 मो ज़फ़र
9827376559 दिवान आहूजा
9424724258 निखिल राउत ( मीनाल रेजीडेंसी )
9203897735 खलील मियां
9826032234 असलम
9981335954 शिराज़ उद्दीन शेजी
9893661295 डॉ ज़फर खान (अशोका गार्डन )
9303134142 लखनलाल मालवीय ( लाल घाटी )
9713033344 सूचना दे सकते हैं सूचना
आपके वार्ड में या आपके मोहल्ले में कोई भी किसी भी तरह की परेशानी है तो आप तुरंत कंट्रोल रूम या जारी किए गएनंबर पर एक फोटो खींच कर अपनी परेशानी बता सकते हैं। नगर निगम की टीम तत्काल वहां पर पहुंचकर आपकी परेशानी दूर करेगी। साथ ही निगम ये भी कहा कि अगर आपके क्षेत्र या वार्ड के नाले आदि की सफाई नहीं हुई है या ठीक ढंग से सफाई नहीं हुई है तो भी आप हमें इस नंबर पर 9713033344 सूचना दे सकते हैं।
बारिश में घरों से निकल रहे सांप
इंदौर में भी कैट रोड़ पर स्थित सत्यमित्र राज-लक्ष्मी कॉलोनी में उस समय डर का माहौल बना गया, जब कॉलोनी में रहने वाले नितिन पाटिल के घर से एक के बाद एक सांप निकलने लगे। सांप निकलने से परिवार के सदस्य इस कदर डर गए हैं कि वह रात में घर छोड़कर पड़ोसी के यहां पर सोने जा रहे हैं। कॉलोनी के दो मकानों से सांप निकलने का सिलसिला अभी भी जारी है। पाटिल के रिश्तेदार राहुल कुमरावत ने बताया कि एक हफ्ते पहले किचन के वाश बेसिन से एक फीट का सांप निकला था। बाद में शाम होते-होते 4 से 5 सांप के बच्चे निकले। पिछले 1 हफ्ते में 22 से ज्यादा सांप घर से निकल चुके हैं। अभी भी घर से सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है। वहीं सांपों के निकलने की जानकारी मिलते ही कॉलोनी के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए थे।