scriptSon will now give ten thousand rupees per month under maintenance | बहू की प्रताड़ना से पीड़ित ससुर पहुंचे कलेक्टोरेट, अब बेटे को देना होगा भरण पोषण | Patrika News

बहू की प्रताड़ना से पीड़ित ससुर पहुंचे कलेक्टोरेट, अब बेटे को देना होगा भरण पोषण

locationभोपालPublished: Dec 22, 2021 05:11:14 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

वर्ष 2018 में पांच हजार तय हुआ था भरण पोषण....

hand_in_hand_zjbutas.jpg
maintenance

भोपाल। भेल में उच्च पद से रिटायर्ड हुए बुजुर्ग को भेल में ही उच्च पद पर कार्यरत बेटा भरण पोषण के तहत अब प्रतिमाह दस हजार रुपए देगा। पिता रिटायर्ड होने के बाद गौतम नगर में ही तीन हजार वर्गफीट के बंगले में रहते हैं। पहले गुजारा भत्ता चलाने के लिए कुछ काम कर लेते थे, लेकिन कोरोना में वह काम भी बंद हो गया तो उन्होंने एसडीएम एमपी नगर विनीत तिवारी के यहां भरण पोषण भत्ता 25 हजार करने के लिए अपील की थी। एसडीएम ने दोनों पक्षों की सुनवाई और उनकी जिम्मेदारियों को समझते हुए बीच का रास्ता निकालकर भरण पोषण पांच की जगह दस हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.