भोपालPublished: Dec 22, 2021 05:11:14 pm
Ashtha Awasthi
वर्ष 2018 में पांच हजार तय हुआ था भरण पोषण....
भोपाल। भेल में उच्च पद से रिटायर्ड हुए बुजुर्ग को भेल में ही उच्च पद पर कार्यरत बेटा भरण पोषण के तहत अब प्रतिमाह दस हजार रुपए देगा। पिता रिटायर्ड होने के बाद गौतम नगर में ही तीन हजार वर्गफीट के बंगले में रहते हैं। पहले गुजारा भत्ता चलाने के लिए कुछ काम कर लेते थे, लेकिन कोरोना में वह काम भी बंद हो गया तो उन्होंने एसडीएम एमपी नगर विनीत तिवारी के यहां भरण पोषण भत्ता 25 हजार करने के लिए अपील की थी। एसडीएम ने दोनों पक्षों की सुनवाई और उनकी जिम्मेदारियों को समझते हुए बीच का रास्ता निकालकर भरण पोषण पांच की जगह दस हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया है।