टी 20 का रोमांच सर्दियों में शहर में छा सकता है. साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इंदौर में करीब 7 साल बाद आएगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच प्रस्तावित टी-20 सीरीज का मुकाबला इंदौर को अलॉट हो चुका है और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह इंटरनेशनल क्रिकेट मैच 3 अक्टूबर को होने की संभावना है। इसके बारे में आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है.
बताते हैं कि इंदौर को अलॉट हुए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच प्रस्तावित टी-20 सीरीज के इस मैच को लेकर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यानि एमपीसीए को जानकारी मिल चुकी है लेकिन अधिकारी अभी इसके बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. एमपीसीए के अधिकारी BCCI की तरफ से होने वाली आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।
इंदौर में इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम 2015 को वन-डे मैच खेलने आई थी-बता दें कि इंदौर में इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम 2015 को वन-डे मैच खेलने आई थी। 14 अक्टूबर को हुए इस मैच में टीम इंडिया के एमएस धोनी ने 92 रन की जोरदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दम पर यह मैच इंडिया ने 22 रन से जीता था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए साउथ अफ्रीका को 247 रन का स्कोर दिया था। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम महज 225 रन ही बना सकी थी।