थ्री व्हीलर व जीपों में ले जाए जा रहे बच्चे
सीकर। स्कूलों में चल रही बाल-वाहिनियों के अलावा थ्री व्हीलर ऑटो चालक भी जमकर निमय्...
सीकर
Updated: January 16, 2015 12:09:53 pm
सीकर। स्कूलों में चल रही बाल-वाहिनियों के अलावा थ्री व्हीलर ऑटो चालक भी जमकर निमयों की अनदेखी कर रहें है। सीकर जिले में करीब पांच सौ से अधिक ऑटो हर दिन बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने में लगे हुए हैं। ऑटो चालक हर दिन निमयों की अनदेखी कर चालक सीट के दोनों ओर बच्चों को बिठाकर ले जाते हैं। थ्री व्हीलर में पीछे की ओर बच्चे लटके रहते हैे। कई बार बच्चे गिर जाते हैं और ऑटो चालक को पता भी नहीं लगता। जीपों में भी इसी तरह बच्चे पीछे लटक कर स्कूल जाते हैं।
नहीं हो रही कार्रवाई
स्कूलों में चल रहे थ्री व्हीलर और जीप संचालकों के खिलाफ पुलिस और परिवहन विभाग ने चुप्पी साध रखी है। दोनों विभागों ने अब तक इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। थ्री व्हीलर चालकों ने परिवहन विभाग से भी कोई स्वीकृति जारी नहीं करवा रखी है। यातायात पुलिस आंकड़े बढ़ाने के लिए ऑटो चालकों और बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई कर देती है, लेकिन निजी स्कूलों में चलने वाले थ्री व्हीलर के खिलाफ कार्रवाई से बचते हैं।
अंतिम तिथि को महज कुछ आवेदन
बाल-वाहिनी के परमिट नवीनीकरण के दूसरे नोटिस के अंतिम समय तक भी महज कुछ बस संचालकों ने परमिट नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा तीनों जिलों के करीब चार सौ से अधिक बाल-वाहिनी संचालकों ने नवीनीकरण नहीं करवाया। अब परिवहन विभाग इन बाल-वाहिनी संचालकों के परमिट निरस्त की कार्रवाई शुरू करेगा।
अभियान हुआ ठंडा
निमयों को ताक पर रखकर बाल-वाहिनी चला रहे बस संचालकों के खिलाफ परिवहन विभाग की ओर से सभी एक दिन ही अभियान चलाकर आंकड़े पूरे करने का प्रयास किया। जिला परिवहन अधिकारी के साथ चार उड़न दस्तों ने करीब सौ से अधिक बाल-वाहिनी के चालान किए, लेकिन इसके बाद भी इन पर कोई असर नहीं हुआ।
इनका कहना है
मंगलवार को परमिट नवीनीकरण आवेदन का अंतिम दिन था। अब बिना परमिट नवीनीकरण करवाने वालों के परमिट निरस्त किए जाएंगे। इसके अलावा तीनों जिलों में ऎसे बाल-वाहिनी संचालकों के खिलाफ अभियान भी नियमित रूप से जारी रखा जाएगा।
मन्नालाल रावत, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, सीकर

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
