अनजान कॉल से दिल्ली-मुंबई सबसे अधिक त्रस्त
देशभर में अनचाहे कॉल्स की सबसे अधिक शिकायतें मुंबई से की गई हैं। शिकायतों की संख्या 367147 थी। देश की राजधानी दिल्ली से 21 महीने में 338544 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। कर्नाटक से कुल 283754 शिकायतें दर्ज हुई हैं। यहां बता दें कि दूरसंचार विभाग ने देश के 22 लाइसेंसी सेवा क्षेत्र में बांटा है। यहां अलग-अलग एक्सेस प्रोवाइडर सेवाएं देते हैं।
देशभर में अनचाहे कॉल्स की सबसे अधिक शिकायतें मुंबई से की गई हैं। शिकायतों की संख्या 367147 थी। देश की राजधानी दिल्ली से 21 महीने में 338544 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। कर्नाटक से कुल 283754 शिकायतें दर्ज हुई हैं। यहां बता दें कि दूरसंचार विभाग ने देश के 22 लाइसेंसी सेवा क्षेत्र में बांटा है। यहां अलग-अलग एक्सेस प्रोवाइडर सेवाएं देते हैं।
ट्राई को हर महीने दी जाती है रिपोर्ट
अनचाहे कॉल्स की रोकथाम के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार वाणिज्यिक संचार ग्राहक वरीयता विनिमयन 2018 को लागू किया है। इसके प्रावधानों और ट्राई के 15 फरवरी 2021 को जारी निर्देश के अनुसार एक्सेस प्रोवाइडर कंपनियां लाइसेंवी सेवा क्षेत्र वार मासिक निगरानी रिपोर्ट देती हैं। शिकायतों ंपर कार्रवाई नहीं होने पर ट्राई को एक्सेस प्रोवाइडर कंपनियों पर जुर्माना करने का अधिकार है। इसके अलावा टेलीमार्केटर्स पर एक्सेस प्रोवाइडर कंपनियां जुर्माने का अधिकार रखती हैं।
ऐसे मिलेगा अनचाहे कॉल्स से छुटकारा
अनचाहे कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए मोबाइल नंबर से 1909 पर कॉल या मैसेज करें। यहां से डीएनडी सर्विस को एक्टिवेट करें। इसके अलावा डीएनडी2.0 ऐप का भी उपयोग किया जा सकता है। यदि कोई टेलीमार्केटिंग कंपनी मोबाइल फोन से कॉल करती है तो शिकायत मिलने पर उस नंबर की सेवाएं बंद की जाती हैं। साथ ही इस नंबर को दो साल के लिए ब्लैकलिस्ट किया जाता है।
अनचाहे कॉल्स की रोकथाम के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार वाणिज्यिक संचार ग्राहक वरीयता विनिमयन 2018 को लागू किया है। इसके प्रावधानों और ट्राई के 15 फरवरी 2021 को जारी निर्देश के अनुसार एक्सेस प्रोवाइडर कंपनियां लाइसेंवी सेवा क्षेत्र वार मासिक निगरानी रिपोर्ट देती हैं। शिकायतों ंपर कार्रवाई नहीं होने पर ट्राई को एक्सेस प्रोवाइडर कंपनियों पर जुर्माना करने का अधिकार है। इसके अलावा टेलीमार्केटर्स पर एक्सेस प्रोवाइडर कंपनियां जुर्माने का अधिकार रखती हैं।
ऐसे मिलेगा अनचाहे कॉल्स से छुटकारा
अनचाहे कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए मोबाइल नंबर से 1909 पर कॉल या मैसेज करें। यहां से डीएनडी सर्विस को एक्टिवेट करें। इसके अलावा डीएनडी2.0 ऐप का भी उपयोग किया जा सकता है। यदि कोई टेलीमार्केटिंग कंपनी मोबाइल फोन से कॉल करती है तो शिकायत मिलने पर उस नंबर की सेवाएं बंद की जाती हैं। साथ ही इस नंबर को दो साल के लिए ब्लैकलिस्ट किया जाता है।