भोपालPublished: Oct 24, 2022 10:28:04 am
Ashtha Awasthi
सेवंती फूल गत वर्ष इन दिनों में 150/200 रुपए प्रति किलो बिक रहा था....
भोपाल। दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए फूलों की विशेष मांग रहती है। इस बार भी मंडी में इंदौर, उज्जैन, खंडवा, पचमढ़ी सहित महाराष्ट्र के कुछ शहरों से फूल बिकने आए है। फूल कारोबारी आशीष सैनी ने बताया कि सेवंती को छोडक़र बाकी सभी तरह के फूलों में मंदी का वातावरण है। मां लक्ष्मी के प्रिय कमल के फूल के दाम स्थिर बने हुए है लेकिन गजरे में उपयोग में आने वाले कुंद फूल में ज्यादा तेजी है। इसी प्रकार सेवंती फूल गत वर्ष इन दिनों में 150/200 रुपए प्रति किलो बिक रहा था जो इस वर्ष 280 से 350 रुपए प्रति किलो फुटकर में बिक रहा है।