scriptबिड़ला मंदिर में वृंदावन तो महालक्ष्मी में दिल्ली के परिधानों से होगा मां का शृंगार | Special preparations for Deepawali | Patrika News
भोपाल

बिड़ला मंदिर में वृंदावन तो महालक्ष्मी में दिल्ली के परिधानों से होगा मां का शृंगार

दीपोत्सव: करुणाधाम आश्रम समेत राजधानी के सभी मंदिरों में की जा रही विशेष तैयारियां

भोपालOct 16, 2019 / 01:17 am

Bharat pandey

बिड़ला मंदिर में वृंदावन तो महालक्ष्मी में दिल्ली के परिधानों से होगा मां का शृंगार

बिड़ला मंदिर में वृंदावन तो महालक्ष्मी में दिल्ली के परिधानों से होगा मां का शृंगार

भोपाल। शहर के मंदिरों में साल के सबसे बड़े उत्सव दीपावली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिरों में साज-सज्जा के साथ सबसे बड़ा आकर्षण मां लक्ष्मी को पहनाए जाने वाले विशेष परिधान होंगे। नेहरू नगर के करुणाधाम आश्रम में मां दिल्ली से विशेष तौर तैयार होकर आया मलमल का लहंगा पहनेंगी तो लक्ष्मीनारायण (बिड़ला) मंदिर में वृंदावन से तैयार होकर आने वाली खास पोशाक पहनेंगी। इसके साथ शहर के दोनों लक्ष्मी मंदिरों में साफ-सफाई के साथ विशेष विद्युत सज्जा के साथ दीपों से सजाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। महालक्ष्मी मंदिर में इस साल दीपावली बेहद खास होने जा रही है। महालक्ष्मी के दुर्लभ मंदिर में दीपावली की तैयारियां चालू हो गई हैं। यहां पर्व पर मां लक्ष्मी के श्रृंगार के लिए खास मलमल (रानी गुलाबी) के कपड़े का लहंगा दिल्ली से तैयार करके मंगाया गया है।

दीपों से जगमगाएगा बिड़ला मंदिर
राजधानी के लक्ष्मी नारायण बिड़ला मंदिर के पुजारी के के पांडे ने बताया कि मंदिर में प्रतिवर्ष दीपावली के पहले खास साफ- सफाई के साथ विद्युत साज-सज्जा की जाती है। दीपावली पर्व पर यहां लक्ष्मी पूजा होती है। मां को वृदंावन से मंगाई पोशाक पहनाते हैं। वहीं मंदिर से लगे कार्यालय में खाता-बही की पूजा होती है। मंदिर को दोपों से जमगाने की तैयारी की जा रही है।

बिड़ला मंदिर में वृंदावन तो महालक्ष्मी में दिल्ली के परिधानों से होगा मां का शृंगार

मां लक्ष्मी के परिधान के रंग की थीम पर सजेगा महालक्ष्मी मंदिर
करुणाधाम आश्रम में सफेद संगमरमर से बने महालक्ष्मी मंदिर मेंदीपावली पर विद्युत साज-सज्जा के साथ हजारों दियों की रोशनी से जगमगाएगा। पारंपरिक जेवर एवं गुलाब के फूलों से सजावट की जाएगी। खास बात यह है कि मां लक्ष्मी जिस रानी गुलाबी रंग के वस्त्र पहनेंगी पूरे मंदिर की सजावट इसी थीम पर होगी। इसके साथ ही मां के वाहन उल्लू को भी आश्रम परिसर में कई जगह दर्शाया जाएगा। मंदिर प्रांगण में दिव्यांगों एवं बुजुर्ग दर्शनार्थियों के लिए मंदिर निर्माण के समय, रेम्प और व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है ,पूरा प्रांगण मधुर भजनों से गुंजायमान रहेगा।

 

Home / Bhopal / बिड़ला मंदिर में वृंदावन तो महालक्ष्मी में दिल्ली के परिधानों से होगा मां का शृंगार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो