script29 जनवरी को रीवा-इन्दौर के बीच स्पेशल ट्रेन | Special train between Rewa Indore start | Patrika News

29 जनवरी को रीवा-इन्दौर के बीच स्पेशल ट्रेन

locationभोपालPublished: Jan 18, 2020 09:47:13 am

30 जनवरी को सुबह 9.50 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचेगी ट्रेन

Khajuraho-Jabalpur special train on the verge of closure due to non-availability of passengers

Khajuraho-Jabalpur special train on the verge of closure due to non-availability of passengers

भोपाल। रेलवे की ओर से 29 जनवरी को रीवा से इन्दौर के बीच गाड़ी संख्या 02182 रीवा-इन्दौर स्पेशल एक्सप्रेस (सिंगल ट्रिप) चलाने का निर्णय लिया गया है। 29 जनवरी को 02182 रीवा-इन्दौर स्पेशल एक्सप्रेस रात 11.10 बजे रीवा से रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.50 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचेगी। यहां 5 मिनट का हॉल्ट लेकर यह ट्रेन 9.55 बजे रवाना होकर शााम 3.35 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, शुजालपुर, बेरछा, उÓजैन, देवास स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 12 शयनयान श्रेणी और 2 एस.एल.आर. सहित 14 कोच रहेंगे।

मार्च तक चलेगी हबीबगंज-अगरतला स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन की ओर से हबीबगंज से अगरतला के बीच चलने वाली वीकली स्पेशल ट्रेन की अवधि को अब 28 मार्च तक चलाया जाएगा। 01665 हबीबगंज-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 25 मार्च तक और 01666 अगरतला-हबीबगंज साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 28 मार्च तक चलती रहेगी। इस अवधि में गाड़ी की समय सारणी में संशोधन करते हुए मानिकपुर, पाटलिपुत्र, कुमारघाट और तेलियामुरा चार स्टेशनों पर अतिरिक्त हॉल्ट दिया गया है। गाड़ी के चलने का निर्धारित दिन व कोच कम्पोजीशन पहले जैसा ही रहेगा।

हबीबगंज से 30 मिनट पहले रवाना होगी ट्रेन
01665 हबीबगंज-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस अपने निर्धारित दिन प्रत्येक बुधवार को वर्तमान प्रस्थान समय शाम 5.30 बजे के स्थान पर शाम 5 बजे हबीबगंज स्टेशन से प्रस्थान कर तीसरे दिन (शुक्रवार को) रात 9.&0 बजे अगरतला स्टेशन पहुंचेगी। वहीं 01666 अगरतला-हबीबगंज-साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 4 जनवरी से अपने निर्धारित दिन प्रत्येक शनिवार को अगरतला स्टेशन से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन (सोमवार को) शाम 5.10 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो