scriptState Education Center released second ranking of middle-primary schoo | स्कूलों की सेकेंड रैंकिंग जारी, भोपाल 29वें नंबर पर, 3 महीने पहले था 51वें नंबर पर | Patrika News

स्कूलों की सेकेंड रैंकिंग जारी, भोपाल 29वें नंबर पर, 3 महीने पहले था 51वें नंबर पर

locationभोपालPublished: Dec 11, 2022 02:10:56 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi


-तीन महीने में 22 पायदान का सुधार, चार लोगों को किया था सस्पेंड, सख्ती का दिखा असर

students.jpg
middle-primary schools

भोपाल। ताजा रैंकिंग में भोपाल को 29वां स्थान मिला है। तीन महीने पहले जारी रैंकिंग में यह 51वें स्थान पर था। प्रदेश में खंडवा पहले स्थान पर रहा है, जबकि धार सबसे फिसड्डी रहा है। इससे पहले विभाग ने जून-जुलाई और अगस्त में संपादित किए गए कार्यों के आधार पर स्कूलों की रैंकिंग जारी की थी। खराब रैंकिंग के कारण भोपाल जिले के तीन बीआरसी और एक एपीसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। राज्य शिक्षा केंद्र (आरएसके) के संचालक धनराजू एस ने बताया कि स्कूलों को यह रैंकिंग सितंबर, अक्टूबर और नवंबर 2022 में संपादित हुए हर कार्य और उपलब्धि के आधार पर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिलों की शैक्षिक रैंकिंग प्रणाली विकसित करने के निर्देश अनुसार इसे विकसित किया गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.