भोपाल में मिला एच3एन2 का प्रदेश का पहला मरीज
भोपालPublished: Mar 17, 2023 12:49:24 am
मरीज की हालत सामान्य, कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली, स्वास्थ्य विभाग ने इसके बाद जारी किया अलर्ट


H3N2 virus
भोपाल. देश भर में एच3एन2 वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच भोपाल में प्रदेश का पहला मामला सामने आया है। इसकी पुष्टि एम्स भोपाल की रीजनल वायरोलॉजी लैब में हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। जिस मरीज में इस वायरस की पुष्टि की गई है उसे हल्की सर्दी जुकाम के साथ बुखार की शिकायत है, हालांकि मरीज की स्थिति पूरी तरह ठीक है। जानकारी के अनुसार बैरागढ़ के रहने वाले 26 साल के एक शख्स ने वायरल होने के बाद जांच कराई। एच3एन2 वायरस की जांच के लिए सैंपल को एम्स भोपाल भेजा गया। जहां उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि एक व्यक्ति की एच3एन2 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूचना मिलने पर विभाग की टीम ने मरीज की जांच की है। मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। मरीज घर पर ही है और उसकी िस्थति ठीक है।