scriptसुबह जागते से ही सबसे पहले इस्तेमाल करते हैं मोबाइल, तो ये खबर है आपके काम की | STOP Doing these things When You Wake Up in the Morning | Patrika News

सुबह जागते से ही सबसे पहले इस्तेमाल करते हैं मोबाइल, तो ये खबर है आपके काम की

locationभोपालPublished: Sep 08, 2019 03:20:25 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

सुबह के समय मोबाइल का इस्तेमाल पड़ सकता है भारी…….

women_b_240616.jpg

mobile

भोपाल। बीते कई सालों में हमारी जिंदगी लगभग पूरी तरह से तकनीकों पर आधारित हो गई है। इन्हीं तकनीकों ने हमारी जिंदगी जीने के नियम को बहुत ज्यादा आसान बना दिया है लेकिन ये चीजें हमारी जिंदगी को जितनी आसान बनाती गई हैं उससे कहीं ज्यादा समस्याएं भी खड़ी करने में सक्षम है। अब लोगों के दिन की शुरुआत मोबाइल फोन से ही होती है और रात से सोने से पहले भी आंखें मौबाइल पर लगी रहती हैं। कई लोगों की आदत होती है कि वे सुबह सेकर जागने के तुरंत बाद से ही फोन का इस्तेमाल करने लगते हैं। ड़क्टर्स का कहना है कि ये पूरी तरह से गलत है। आज हम आपको बताएंगे कि सुबह उठते ही फोन का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए…

mobile_2.jpg

डॉक्टर्स बताते है कि सुबह के समय सोकर जागने के बाद मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से नए दिन की शुरुआत स्ट्रेस के साथ होती है। जिससे पूरे दिन सिर दर्द बना रहता है। साथ ही पूरे दिन काम करने में कई परेशानियों का सामना पड़ता है। हाल ही में यूनाइटेड किंगडम में करीब 2000 लोगों पर एक सर्वे कराया गया।

कई बार सुबह उठकर मोबाइल देखने से आप जो भी नोटिफिकेशन को देखते हैं पूरी दिन दिमाग में आपके वहीं चलता रहता है। पूरे दिन आपका दिमाग चिंतन में रहता है जिससे कई बार आपकी कार्यक्षमता पर असर पड़ता है। साथ ही इससे आपका ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और आप
तनाव और ऐंग्जाइटी के शिकार होने लगते हैं।

mobile_1.jpg

कई बार सुबह के समय मोबाइल का इस्तेमाल करने हम बीते दिनों की बातों को पढ़ लेते है। जिससे हम कई पुरानी बातों को सोचने लगते हैं। इन सब के बाद आपने पूरे दिन की शुरुआत को खराब कर देते हैं।

सुबह के समय सोकर जागने के बाद हमारी आंखों में लगने वाली मोबाइल की लाइट सबसे ज्यादा हार्मफुल होती है। स्मार्टफोन की रंगीन और अधिक रोशनी वाली स्क्रीन व तकनीकें हमारी आंखों की रौशनी पर काफी बुरा प्रभाव छोड़ती है। इसकी आयरिश अत्यधिक होने और फॉन्ट साइज के कारण हमारे आंखों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो