scriptयहां इस सांसद को मिले थे सबसे ज्यादा वोट, कोई नहीं तोड़ सका रिकार्ड; एक हार के बाद छोड़ दी थी राजनीति | story of Chintaman for Balaghat Lok Sabha constituency | Patrika News

यहां इस सांसद को मिले थे सबसे ज्यादा वोट, कोई नहीं तोड़ सका रिकार्ड; एक हार के बाद छोड़ दी थी राजनीति

locationभोपालPublished: Apr 25, 2019 09:42:35 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

यहां इस सांसद को मिले थे सबसे ज्यादा वोट, कोई नहीं तोड़ सका रिकार्ड; एक हार के बाद छोड़ दी थी राजनीति

Chintaman

यहां इस सांसद को मिले थे सबसे ज्यादा वोट, कोई नहीं तोड़ सका रिकार्ड; एक हार के बाद छोड़ दी थी राजनीति

भोपाल. मध्यप्रदेश की बालाघाट संसदीय सीट से 1998 से बीजेपी का कब्जा है। भाजपा यहां 1998 से लगातार चुनाव जीत रही है। 29 अप्रैल को बालाघाट संसदीय सीट पर वोटिंग होनी है। भाजपा ने मौजूदा सांसद का टिकट काट दिया है तो वहीं, कांग्रेस ने इस बार नए चेहेरे को मौका दिया है। बालाघाट संसदीय सीट पर भाजपा- कांग्रेस के उम्मीदवार जीत तो दर्ज करते रहे लेकिन कोई भी उम्मीदवार चिंतामन गौतम का रिकार्ड नहीं तोड़ सका। कांग्रेस के चिंतामन राव गौतम यहां से चुनाव जीतने वाले पहले सांसद थे। अभी तक अबसे ज्यादा वोट शेयर उन्हें ही मिला है।

1952 के चुनाव में मिले थे 65.6 फीसदी वोट
देश में पहला आम चुनाव 1952 में हुआ था। इस चुनाव में कांग्रेस ने चिंतामन गौतम को बालाघाट संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया था। इस चुनाव में उनके खिलाफ सोशलिस्ट पार्टी के शेवराम बिसेन उम्मीदवार थे। चिंतामन गौतम को इस चुनाव में 65.6 फीसदी वोट मिले थे जबकि बिसेन को 25.6 फीसदी वोट मिले थे। अगर वोटों की बात की जाए तो चिंतामन गौतम को 117,725 वोट मिले थे वहीं, विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार को इस चुनावमें 45,125 वोट मिले थे।
चुनाव हारते ही राजनीति को कह दिया था अलविदा
चिंतामन गौतम बालाघाट संसदीय सीट से चार बार सांसद रहे। गौतम ने अपना पहला चुनाव 1952 में जीता था उसके बाद वो 1957, 1967 और 1971 में सांसद बने। चिंतामन गौतम को पहली बार 1977 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। चिंतामन गौतम को रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया।
इंदिरा गांधी के थे करीबी
चिंतामन गौतम को इंदिरा गांधी का करीबी थे और पेशे से वकील भी थे। वो इंदिरा गांधी के राजनीतिक व कानूनी सलाहकार भी रहे थे।

बालाघाट में चिंतामन को कब कितने वोट मिले
जीतने वाला उम्मीदवार का नामजीतने वाले उम्मीदवार को मिले वोटहारने वाले उम्मीदवार को मिले वोटजीतने वाले का प्रतिशत
चिंतामन राव गौतम117,72545,12565.6%
चिंतामन राव गौतम97,93235,41454.6%
भोलाराम रामजी69,78666,89437.1%
चिंतामन राव गौतम125,54048,32347.1%
चिंतामन राव गौतम128,11140,74155.9%
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो