scriptstory of politicians shyama charan shukla, prakash chandra sethi | mp vidhansabha chunav: कांग्रेस ने बदला सीएम का चेहरा, शुक्ल की जगह पीसी सेठी बन गए सीएम | Patrika News

mp vidhansabha chunav: कांग्रेस ने बदला सीएम का चेहरा, शुक्ल की जगह पीसी सेठी बन गए सीएम

locationभोपालPublished: Oct 14, 2023 02:42:29 pm

Submitted by:

Manish Gite

मध्यप्रदेश में कई दिग्गजों के चुनाव हो चुके हैं जिसमें पटवा, सखलेचा, दीवान जैसे दिग्गज हार चुके हैं...।

election-cm.png
श्यामा चरण शुक्ल और प्रकाश चंद्र सेठी।

मध्यप्रदेश में 1972 के विधानसभा चुनाव पहली बार लोकसभा चुनाव से स्वतंत्र हुए। इससे पहले 1971 में लोकसभा के चुनाव हुए, जिसमें विजयाराजे सिंधिया, उनके पुत्र माधवराव और अटल बिहारी वाजपेयी जनसंघ प्रत्याशी के रूप में सांसद चुने गए। विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल दिया और श्यामाचरण शुक्ल के स्थान पर प्रकाशचंद सेठी सीएम बनाए गए जो उस समय केंद्र में मंत्री थे। इस चुनाव में कांग्रेस को लोकसभा की 352 सीटों पर सफलता के साथ, बहुमत मिला। विधानसभा चुनाव में भी लोकसभा की तरह प्रदेश में कांग्रेस को सफलता मिली। उसे 296 सीटों में से 220 पर जीत मिली। इस तरह 1967 के चुनाव के मुकाबले 53 सीटों का फायदा हुआ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.