300 से अधिक क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट कनेक्शन काटे, चार लाख से अधिक लोग अंधेरी गलियों में ब्लैक आउट
भोपालPublished: Oct 31, 2022 12:48:34 am
नगर निगम ने दो माह का 12 करोड़ रुपए बिजली बिल जमा नहीं किया, कंपनी ने काटे 50 कनेक्शन
50 से अधिक निगम कार्यालयों के भी कनेक् शन काटे, तीन दिन से चल रही कार्रवाई, अरेरा तुलसी नगर की गलियां तक अंधेरे में


300 से अधिक क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट कनेक्शन काटे, चार लाख से अधिक लोग अंधेरी गलियों में ब्लैक आउट
भोपाल. शहर की 300 से अधिक कॉलोनियों की स्ट्रीट लाइट बंद हो गई है। ब्लैक आउट की स्थिति है। करीब चार लाख लोग घर से बाहर निकलते ही अंधेरी गलियों में चलने मजबूर हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बिजली कंपनी ने नगर निगम के स्ट्रीट लाइट से लेकर वार्ड कार्यालयों, होर्डिंग और इसी तरह के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं। बिजली कंपनी का नगर निगम पर दो माह का 12.7 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया हो गया है। रविवार को भी कंपनी ने 50 से अधिक कनेक्शन काटे।