देश के अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश के हजारों स्टूडेंट युद्धग्रस्त यूक्रेन के डोनेटस्क, पोलतावा, सुमी, इवानो-फ्रेंकिव्स, माइकोलेव, ओडेसा शहर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. इन छ़़ात्र—छ़ात्राओं को डिग्री हासिल करने के लिए यूक्रेन लौटने की जल्दी है. ऐसे बच्चों के सामने हालांकि आनलाइन क्लास का भी विकल्प भी है.

ऐसे अनेक छात्र-छात्राओं को मप्र लौटने के बाद अगले सप्ताह ऑनलाइन क्लास लगने का मैसेज आ गया है। कुछ की तो ऑनलाइन क्लास शुरू भी हो गईं हैं। इससे अप्रेल माह के आखिर या मई में उनके वापस लौटने की उम्मीद भी जागी है। इधर खरकीव और कीव में भारी नुकसान के चलते यहां पढ़ाई करने वाले छात्र अभी असमंजस में हैं।
यूक्रेन के डोनेटस्क मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे मेडिकल छात्र आत्रेय श्रीवास्तव ने बताया कि अगले सप्ताह में उनकी ऑनलाइन क्लास शुरू होने वाली है। वे जहां रहते हैं, उन इलाकों में बम के धमाकों से बिल्डिंग के कांच ही टूटे हैं। इमारत सही सलामत है। आत्रेय को उम्मीद है कि वो जल्द ही पढ़ाई पूरी करने यूक्रेन लौटेगा। उसके साथ सत्तर और स्टूडेंट हैं, वे भी भारत वापस आए हैं। उनमें से काफी मप्र के हैं, वे भी लौटेंगे। हालांकि कई स्टूडेंट के पास ऑनलाइन क्लास लगने तक की जानकारी नहीं आई है।