scriptSuicide after snatching mobile phone in Bhaisonda Berasia in Bhopal | मोबाइल छीना तो सातवीं क्लास की बच्ची ने जहर खाकर दे दी जान | Patrika News

मोबाइल छीना तो सातवीं क्लास की बच्ची ने जहर खाकर दे दी जान

locationभोपालPublished: Sep 08, 2023 09:30:25 am

Submitted by:

deepak deewan

मोबाइल मेनिया हर किसी को परेशान कर रहा है। बच्चे तो इसके ऐसे एडिक्ट हो चुके हैं कि इसके बिना रह ही नहीं पाते। मोबाइल देखने की मना करने पर बच्चे मां पिता से झगड़ रहे हैं और यहां तक कि मरने—मारने पर उतारु हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल में सामने आया। घरवालों ने एक बच्ची से मोबाइल छीन लिया तो वह दिन भर उदास और अनमनी सी रही। इतना ही नहीं, उसने जहर खाकर अपनी जान भी दे दी।

mbl.png
मोबाइल मेनिया हर किसी को परेशान कर रहा

मोबाइल मेनिया हर किसी को परेशान कर रहा है। बच्चे तो इसके ऐसे एडिक्ट हो चुके हैं कि इसके बिना रह ही नहीं पाते। मोबाइल देखने की मना करने पर बच्चे मां पिता से झगड़ रहे हैं और यहां तक कि मरने—मारने पर उतारु हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल में सामने आया। घरवालों ने एक बच्ची से मोबाइल छीन लिया तो वह दिन भर उदास और अनमनी सी रही। इतना ही नहीं, उसने जहर खाकर अपनी जान भी दे दी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.